Raipur Drugs Case: रायपुर (Raipur) के बहुचर्चित ड्रग्स केस में आरोपी नव्या मलिक (Navya Malik) और विधि अग्रवाल (Vidhi Agrawal) की दो दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद विशेष अदालत में पेशी हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 15 सितंबर तक न्यायिक रिमांड (Judicial Remand) पर जेल भेज दिया। अब तक इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मुंबई-गोवा से रायपुर तक फैला जाल
पुलिस सूत्रों का कहना है कि नव्या और विधि हर माह मुंबई (Mumbai) और गोवा (Goa) का दौरा करती थीं। वहां हाईप्रोफाइल घरानों के युवा रातभर चलने वाली पार्टियों (Parties) में शामिल होते थे। पूछताछ में रायपुर, नवा रायपुर, मंदिर हसौद, वीआईपी रोड और चंद्रखुरी स्थित होटल, क्लब और फार्महाउस (Farmhouses) का खुलासा हुआ है, जहां ड्रग्स पार्टियां आयोजित होती थीं।
विधि की इवेंट कंपनी के नाम का इस्तेमाल
विधि अग्रवाल की इवेंट कंपनी ‘बिहाइंड द सीन्स’ (Behind The Scenes) बड़े होटल, क्लब और मैरिज पैलेस में न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year Celebration) जैसे इवेंट्स (Events) आयोजित करती थी। पुलिस को शक है कि इन्हीं इवेंट्स की आड़ में ड्रग्स नेटवर्क (Drugs Network) को संचालित किया जाता था।
फार्महाउस में ड्रग्स और अश्लील गतिविधियां
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शुरुआती पार्टियों में 25-30 लोग शामिल होते थे, लेकिन देर रात 1 बजे के बाद सिर्फ 10-15 लोग ही रुकते थे। इन्हीं जगहों पर ड्रग्स (Drugs) के साथ अश्लील गतिविधियां (Obscene Activities) भी होती थीं। कई बड़े उद्योगपतियों, कारोबारियों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA), पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के नाम भी सामने आए हैं।
मोबाइल चैट्स से कनेक्शन की पड़ताल
पुलिस को आरोपियों के मोबाइल से चैट्स (Chats) मिले हैं। इनके आधार पर ड्रग्स खरीदने वालों की सूची (List of Drug Consumers) तैयार की जा रही है। इन लोगों को जल्द ही काउंसिलिंग (Counseling) के लिए बुलाया जाएगा और परिवारों को भी सूचित किया जाएगा।
ऑपरेशन निश्चय में मिली सफलता
गंज थाना पुलिस और एंटी क्राइम- साइबर यूनिट (Anti Crime and Cyber Unit) ने संयुक्त कार्रवाई में इस केस को उजागर किया। हाल ही में नव्या और अयान परवेज की निशानदेही पर 4 और आरोपियों विधि अग्रवाल, ऋषिराज टंडन, सोहेल खान और जुनैद अख्तर को गिरफ्तार किया गया।
ऐसे खुला था पूरा मामला
23 अगस्त 2025 को देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के पास एक कार से 27.58 ग्राम एमडीएमए (MDMA), 85,300 रुपये नगद और 5 मोबाइल जब्त हुए थे। शुरुआती गिरफ्तारी में हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई और दीप धनोरिया पकड़े गए थे। इसके बाद सिलसिलेवार छापों में और गिरफ्तारियां हुईं। जब्त संपत्ति की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई थी।
FAQ
प्रश्न 1: रायपुर ड्रग्स केस में अब तक कितने आरोपी गिरफ्तार हुए हैं?
उत्तर: इस केस में अब तक कुल 9 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
प्रश्न 2: पुलिस को किन जगहों पर ड्रग्स पार्टियों के सबूत मिले हैं?
उत्तर: रायपुर, नवा रायपुर, मंदिर हसौद, वीआईपी रोड और चंद्रखुरी के होटल, क्लब और फार्महाउस में पार्टियों के सबूत मिले हैं।
प्रश्न 3: यह मामला पहली बार कब सामने आया था?
उत्तर: यह मामला 23 अगस्त 2025 को सामने आया, जब देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के पास एक कार से एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुए।