हाइलाइट्स
- एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ में छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल
- छात्रा और साथियों ने कार में बंधक बनाकर बरसाए थप्पड़
- FIR दर्ज, पुलिस ने आरोपितों की जांच शुरू की
Lucknow Amity University Viral Video: Amity University Lucknow में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें बीए एलएलबी (BA LLB) द्वितीय वर्ष के छात्र को उसकी क्लासमेट और दोस्तों ने मिलकर बंधक बनाकर पीटा और उसका वीडियो बनाकर कॉलेज में वायरल कर दिया। इस घटना के बाद पीड़ित छात्र गहरे अवसाद में चला गया है। Lucknow Amity University News सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में है और पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैरेक्टर पर बोलेगा… लॉ स्टूडेंट को कार में बैठाया फिर बरसाए थप्पड़, लखनऊ की Amity University का वीडियो वायरल #AmityUniversity #ViralVideo #StudentAssault #LucknowNews #CampusControversy pic.twitter.com/EhJcmDL36V
— Bansal News Digital (@BansalNews_) September 6, 2025
कैसे हुआ पूरा मामला?
घटना 26 अगस्त 2025 की है। मकबूलगंज निवासी मुकेश कुमार केसरवानी के बेटे शिखर, जो कि Amity University Lucknow BA LLB द्वितीय वर्ष का छात्र है, हाल ही में हुए एक एक्सीडेंट की वजह से कॉलेज नहीं जा रहा था। डॉक्टर की सलाह पर वह 26 अगस्त को अपने दोस्त सौम्य सिंह यादव के साथ कॉलेज पहुंचा।
पार्किंग में गाड़ी लगाने के बाद जब दोनों क्लास की ओर बढ़ रहे थे, तभी उनकी क्लासमेट जान्हवी मिश्रा अपने साथियों आयुष यादव, मिलन बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला के साथ वहां पहुंची। आरोप है कि सभी पहले से ही तैयारी के साथ आए थे।
कार में पिटाई और वीडियो वायरल
जैसे ही शिखर और उसका दोस्त कार में बैठे, जान्हवी और उसके साथियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। शिखर के पैर का हाल ही में ऑपरेशन हुआ था और वह छड़ी के सहारे चल रहा था। इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने उसे कार में बिठाकर ताबड़तोड़ थप्पड़ मारे।
आरोप है कि शिखर को 50 से 60 थप्पड़ मारे गए।
उसका मोबाइल और उसके दोस्त का मोबाइल तोड़ दिया गया।
पिटाई का पूरा वीडियो कॉलेज कैंपस में वायरल किया गया।
इस घटना के बाद शिखर गहरे अवसाद में चला गया और उसने कॉलेज जाना ही छोड़ दिया।
FIR दर्ज, नामजद आरोपी
शिखर के पिता मुकेश कुमार केसरवानी ने चिनहट थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने जान्हवी मिश्रा और उसके दोस्तों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
FIR में नामजद आरोपित
आरोपी का नाम | भूमिका |
---|---|
जान्हवी मिश्रा | मुख्य आरोपित, छात्रा |
आयुष यादव | साथी, पिटाई में शामिल |
मिलन बनर्जी | साथी, पिटाई में शामिल |
विवेक सिंह | साथी, पिटाई में शामिल |
आर्यमन शुक्ला | साथी, पिटाई में शामिल |
पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज और गवाहों के आधार पर जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पिता का आरोप और छात्र की हालत
पीड़ित छात्र शिखर के पिता का कहना है कि उनके बेटे की हालत बेहद खराब है।
पहले से ही एक्सीडेंट के बाद परेशान था।
पिटाई और वीडियो वायरल होने से अवसाद में चला गया।
परिवार को पूरा दिन उसकी देखभाल करनी पड़ रही है।
पहले भी विवादों में रहा Amity University Lucknow
यह पहली बार नहीं है जब Amity University Lucknow विवादों में आया है। इससे पहले भी कई बार छात्रों के बीच हिंसक झगड़े हुए हैं।
एक मामले में छात्र पर चाकू से हमला किया गया था।
अब एक बार फिर कैंपस में Amity University Student Violence का मामला सुर्खियों में है।
एक नजर में
Lucknow Amity University Viral Video ने शिक्षा संस्थानों की सुरक्षा और अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि छात्रा जान्हवी मिश्रा और उसके दोस्तों ने पढ़ाई की जगह दबंगई दिखाते हुए अपने क्लासमेट को बेरहमी से पीटा। पुलिस की कार्रवाई और जांच के बाद ही असली वजह सामने आ पाएगी।
Fake X-Ray Technician in UP: फर्जी नाम से 6 जिलों में की सरकारी नौकरी फिर स्वास्थ्य विभाग को लगाया 4.5 करोड़ का चूना
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग (UP Health Department) में एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती घोटाला (X-Ray Technician Recruitment Scam) लगातार गहराता जा रहा है। ताज़ा खुलासे में पता चला है कि “अर्पित सिंह” नाम का एक ही व्यक्ति छह अलग-अलग जिलों में एक्सरे टेक्नीशियन (X-Ray Technician) के रूप में तैनात था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें