हाइलाइट्स
- अयोध्या नगर में किराना कारोबारी से 80 हजार की लूट
- बदमाशों की केटीएम बाइक मौके पर रह गई
- पुलिस ने बाइक जब्त की, आसपास के हैं आरोपी
Ayodhya Nagar Robbery KTM Update: अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार (04 सितंबर) देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। तीन बदमाशों ने किराना कारोबारी से 80 हजार रुपए से भरा बैग छीन लिया। फरार होने के लिए उन्होंने अपनी केटीएम (KTM) बाइक चालू करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। भीड़ इकट्ठा होती देख आरोपी बाइक छोड़कर पैदल भाग गए।
पुलिस ने करीब दो लाख रुपए कीमत की यह बाइक जब्त कर ली है और बदमाशों की पहचान कर ली गई है।
कारोबारी से छीना गया कैश बैग
पीड़ित व्यापारी नीरज पाठक अयोध्या नगर के एच सेक्टर में रहते हैं और सेटेलाइट प्लाजा में उनकी किराने की दुकान है। गुरुवार रात लगभग 11 बजे वे दुकान बंद करके स्कूटर से घर लौट रहे थे। उनके स्कूटर के आगे एक बैग रखा था, जिसमें दो दिन की बिक्री से जमा 80 हजार रुपए थे। दीप कॉन्वेंट स्कूल के पास अचानक तीन युवक केटीएम बाइक पर पहुंचे और बैग छीनने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें- रायपुर में फर्जी पुलिसकर्मी आशीष घोष बेनकाब: ट्रांसफर-पोस्टिंग का धंधा, अफसरों से नजदीकी और करोड़ों की वसूली का खुलासा
सड़क पर गिरे व्यापारी
झपटमारी के दौरान नीरज स्कूटर से गिर पड़े। इस बीच एक युवक कैश से भरा बैग लेकर बाइक पर बैठ गया, लेकिन बाइक चालू नहीं हुई। अफरा-तफरी और भीड़ बढ़ती देख तीनों बदमाश बाइक छोड़कर पैदल ही वहां से भाग निकले।
पुलिस ने बाइक जब्त कर की जांच शुरू
व्यापारी नीरज पाठक ने तुरंत अयोध्या नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घटनास्थल से बदमाशों की केटीएम बाइक जब्त की है, जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि बाइक के नंबर और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द
अयोध्या नगर पुलिस ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। बाइक के मालिक और उसके साथियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी आसपास के ही इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
Bhopal Route Diversion: भोपाल में गणेश विसर्जन की तैयारियां पूरी, घर से निकलने से पहले देखें डायवर्जन प्लान
भोपाल में शनिवार को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। शहर के प्रमुख घाटों पर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras), गोताखोर, फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) और क्रेन (Crane) की व्यवस्था पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।