Latest Updates 6 September: 6 सितंबर, शनिवार को देश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
देशभर में गणपति विसर्जन
6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन होगा। देश समेत कई राज्यों और खासकर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में गणेश विसर्जन धूमधाम से किया जाएगा। गणपति बाप्पा मोरेया, अगले बरस तू जल्दी आ के साथ जुलूस निकाले जाएंगे। भंडारे होंगे। धूमधाम से प्रथम पूज्य भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।
इंदौर, धार और ग्वालियर में बारिश की वजह से स्कूल बंद रहेंगे
इंदौर, धार और ग्वालियर में भारी बारिश हो रही है। इस वजह से कलेक्टर ने 6 सितंबर को स्कूलों की छुट्टी का आदेश दिया है। 6 सितंबर को इंदौर, धार और ग्वालियर में पहली से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखे जाएंगे।
सेंट्रल इंडिया में पहला AI सम्मेलन AI Maitri – Indore 2025
इंदौर के अतुल्य IT पार्क में 6 सितंबर को AI सम्मेलन होगा। सेंट्रल इंडिया में ये पहला AI सम्मेलन है। ये AI सम्मेलन माइक्रोसॉफ्ट तकनीक पर आधारित होगा। इसका समय सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक होगा।
छत्तीसगढ़ में खत्म हो रही नव्या, विधि और चैतन्य की रिमांड
रायपुर में हाईप्रोफाइल ड्रग्स पैडलिंग मामले में 6 सितंबर को नव्या मलिक और विधि अग्रवाल की रिमांड खत्म हो जाएगी। शराब घोटाले मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की रिमांड भी 6 सितंबर को खत्म हो रही है।
UPSSSC PET परीक्षा
उत्तर प्रदेश में UPSSSC PET परीक्षा 6 और 7 सितंबर को होगी। यूपी सरकार ने कैंडिडेट्स के आने-जाने के लिए 11 हजार अतिरिक्त स्पेशल बस चलाने का फैसला किया है।