हाइलाइट्स
- नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी
- Automobile Sector की डिमांड में आने की उम्मीद
- बुकिंग और डिलीवरी में तेजी आएगी
Tata Motors: केंद्र सरकार ने ऑटो सेक्टर (Auto Sector) को राहत देते हुए जीएसटी (GST) में बड़ी कटौती की है। जिन कारों पर पहले 28% टैक्स लगता था, अब उन पर 18% टैक्स लगेगा। साथ ही सेस (Cess) पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। इस फैसले से ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector) की डिमांड में भारी उछाल आने की उम्मीद है।
टाटा मोटर्स की कारें होंगी सस्ती
जीएसटी दरों में बदलाव का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। देश की प्रमुख ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने ऐलान किया है कि उसकी कारों की कीमतों में 1.55 लाख रुपये तक की कटौती होगी। कंपनी का मानना है कि फेस्टिव सीजन (Festive Season) में बुकिंग और डिलीवरी में तेजी आएगी, इसलिए ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे अपनी पसंदीदा गाड़ी पहले ही बुक कर लें।
कार का नाम (Car Name) | कितनी सस्ती होगी (Price Drop) |
---|---|
टाटा टियागो (Tata Tiago) | ₹75,000 तक |
टाटा टिगोर (Tata Tigor) | ₹80,000 तक |
टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz) | ₹1,10,000 तक |
टाटा पंच (Tata Punch) | ₹85,000 तक |
टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) | ₹1,55,000 तक (सबसे ज्यादा फायदा) |
टाटा कर्व (Tata Curvv) | ₹65,000 तक |
टाटा हैरियर (Tata Harrier) | ₹1,40,000 तक |
टाटा सफारी (Tata Safari) | ₹1,45,000 तक |
फेस्टिव सीजन में बढ़ेगी मांग
त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए टाटा मोटर्स का कहना है कि बुकिंग पहले से ज्यादा बढ़ेगी। कंपनी का अनुमान है कि कीमतों में कटौती और ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए ग्राहक बड़ी संख्या में गाड़ियां खरीदेंगे। जिन ग्राहकों ने लंबे समय से नई कार खरीदने का इंतजार किया है, उनके लिए यह सही समय हो सकता है। टाटा मोटर्स की लोकप्रिय SUV नेक्सॉन (Nexon) पर सबसे ज्यादा 1.55 लाख रुपये तक की बचत होगी। वहीं, हैरियर (Harrier) और सफारी (Safari) जैसी प्रीमियम SUVs भी भारी कटौती के बाद ज्यादा आकर्षक कीमत पर उपलब्ध होंगी।
भारत के महान शिक्षक जिन्होंने शिक्षा की दिशा: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन से लेकर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तक शिक्षकों की गाथा
भारत की शिक्षा यात्रा में कई ऐसे महान शिक्षक हुए हैं जिन्होंने अपने ज्ञान, विचारों और कर्मों से समाज की सोच बदल दी। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) और डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (Dr. APJ Abdul Kalam) जैसे शिक्षकों ने केवल किताबों तक सीमित रहकर नहीं, बल्कि पूरी पीढ़ी को नई दिशा दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें