Sagar Eid Viral Video: मध्य प्रदेश के सागर जिले में ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर निकाले गए एक जुलूस में विवादित नारे लगाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
यह घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तीन बत्ती इलाके की है। जुलूस के दौरान, कुछ लोगों ने सड़क पर खड़े होकर “सर तन से जुदा” जैसे नारे लगाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, यह जुलूस कांग्रेस नेता फिरदौस कुरैशी और पम्मा कुरैशी के नेतृत्व में निकाला गया था। घटना के बाद शहर की शांति बनाए रखने पुलिस और प्रशासन तैनात हो गया।
पुलिस-प्रशासन ने संभाला मोर्चा
घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, वायरल वीडियो के आधार पर नारे लगाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है, जो भी इसमें शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhopal Lawyer: वकील ने मंगवाया था पनीर, हकीम ने पहुंचा दिया मटन, कंप्लेंट पर जोमैटो ने रिफंड किया पैसा
MP Bhopal Consumer Zomato Hotel Hakim Mutton Masala Paneer Case Update: मध्यप्रदेश में ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो और होटल लजीज हकीम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…