हाइलाइट्स
- कारों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया है
- नया नियम 22 सितंबर से लागू होगा
- Alto पर भी 40,000 से 50,000 रुपये का फायदा
GST Cut: सरकार ने 3 सितंबर 2025 को जीएसटी (GST) स्लैब बदलते हुए कारों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया है। इससे Wagon R की कीमत करीब 67 हजार और Alto की कीमत 50 हजार तक कम हो सकती है। नया नियम 22 सितंबर से लागू होगा। देश में जीएसटी (GST) कटौती की चर्चा आखिरकार हकीकत बन गई है। 3 सितंबर 2025 की रात को केंद्र सरकार ने नए जीएसटी स्लैब (GST Slab) को मंजूरी दे दी। इसके तहत छोटी कारों (Small Cars) पर लगने वाला टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। नया नियम 22 सितंबर से लागू होगा। इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा क्योंकि अब कारें पहले से सस्ती हो जाएंगी।
Wagon R और Alto की कीमत में बड़ी गिरावट
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के चेयरमैन आर.सी. भार्गव (R.C. Bhargava) ने कहा कि जीएसटी कटौती से Wagon R की कीमत 60,000 से 67,000 रुपये तक घट सकती है। वहीं, Alto पर भी 40,000 से 50,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा। यह खबर उन ग्राहकों के लिए खास है जो दिवाली या त्योहारी सीजन में नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं। कम कीमत का सीधा फायदा लोगों को मिलेगा और कंपनियों की बिक्री (Sales) भी बढ़ने की उम्मीद है। नए नियम के तहत 1200cc इंजन और 4 मीटर से कम लंबाई वाली कारों पर सिर्फ 18% जीएसटी (GST) लगेगा। वहीं, 1200cc से बड़े इंजन और 4 मीटर से लंबी कारों पर 40% टैक्स लागू होगा। पहले इस सेगमेंट में 28% जीएसटी के अलावा 22% सेस (Cess) लगता था, जिससे टैक्स करीब 50% तक पहुंच जाता था। अब इसे घटाकर 40% कर दिया गया है।
कार मार्केट को मिलेगा बूस्ट
आर.सी. भार्गव का मानना है कि टैक्स कटौती से कार मार्केट (Car Market) में नई जान आएगी। छोटी कारों का मार्केट जो लगातार घट रहा था, उसमें अब 10% से ज्यादा ग्रोथ हो सकती है। वहीं, पैसेंजर कार (Passenger Car) मार्केट में भी 6-8% तक की बढ़ोतरी की संभावना है। साथ ही, ब्याज दरों में गिरावट और इनकम टैक्स (Income Tax) में राहत से भी ग्राहकों के पास अतिरिक्त पैसा बचेगा, जिससे कार खरीदना और आसान हो जाएगा। नए जीएसटी नियम का असर लग्जरी कारों (Luxury Cars) पर भी देखने को मिलेगा। पहले इन पर 43% से 50% तक टैक्स लगता था, लेकिन अब यह घटकर केवल 40% रह गया है। एक करोड़ रुपये की लग्जरी कार पर भी 5% की बचत काफी मायने रखती है।