CG Jewellery Shop Robbery: छत्तीसगढ़ के अमरपाटन नगर के सुभाष चौक स्थित प्रसिद्ध ज्वेलरी शॉप मां ज्वेलर्स में देर रात बड़ी चोरी की वारदात हुई। अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला और शटर तोड़कर करीब 25 लाख रुपए मूल्य का सोना-चांदी पार कर दिया। चोरी की यह घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
कैसे दिया चोरी की वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार, घटना देर रात की बताई जा रही है। CCTV फुटेज में दो चोर नजर आ रहे हैं।
-
सबसे पहले दोनों ने दुकान के चैनल गेट का ताला तोड़ा।
-
इसके बाद शटर तोड़कर अंदर घुसे और गहनों पर हाथ साफ कर दिया।
-
वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने सबूत मिटाने के लिए दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया।
व्यापारी को भारी नुकसान
दुकान संचालक राजेश सोनी के अनुसार, चोरों ने सोना-चांदी के जेवरात चुराए हैं, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है। इस बड़ी चोरी से व्यापारी और पूरे व्यापारिक समुदाय में दहशत का माहौल है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही अमरपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दुकान से CCTV फुटेज जब्त कर लिया है और चोरों की तलाश तेज कर दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि फुटेज में दो संदिग्ध साफ नजर आ रहे हैं। उनकी पहचान करने और गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश बाढ़ में फंसे रुबीना दिलैक के माता-पिता बेटियां, दर्द बयां कर बोलीं- हर पल चिंता…