शिक्षा सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि कल्पना, नवाचार और सीखने का मज़ा भी है… खंडवा की एक शिक्षिका ने इसे सच कर दिखाया…इनका नाम है…श्रद्धा गुप्ता गंगराड़े… जो रुस्तमपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में पिछले 18 सालों से सेवा दे रही है…श्रद्धा गुप्ता विज्ञान और तकनीक की मदद से पढ़ाई को रोचक और डिजिटल बना रही हैं…AI टीचर और 3D वीडियो लेसन के जरिए उन्होंने ग्रामीण बच्चों तक आधुनिक शिक्षा पहुंचाई…