हाइलाइट्स
-
बिलासपुर में बारिश का 18 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
-
36 घंटों में 104.6 मिमी से ज्यादा बारिश
-
जशपुर में बारिश से नदी-नाले उफान पर
Bilaspur Heavy Rainfall 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बीती रात जबरदस्त बारिश हुई। जिससे पिछले 18 सालों का रिकॉर्ड टूट गया। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले 36 घंटों में 104.6 मिलीमीटर (4.09 इंच) से अधिक बारिश दर्ज की गई। बिलासपुर तहसील में यह आंकड़ा 127 मिमी (5 इंच से अधिक) तक पहुंच गया। वहीं जशपुर में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं।
कलेक्टर बंगले में भी पानी भरा
बुधवार की रात 2 बजे से सुबह 7 बजे तक हुई मूसलधार बारिश ने बिलासपुर शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा कर दी। बिरकोना, बंधवापारा, जोरापारा, सरकंडा, चौहान बाड़ा विद्यानगर, तालापारा और मगरपारा में 100 से ज्यादा घरों में पानी भर गया। कलेक्टर बंगले से लेकर श्रीकांत वर्मा मार्ग, विद्यानगर, विनोबा नगर, मित्र विहार, हंसा विहार, पुराना बस स्टैंड और गोल बाजार रोड पर एक से ढाई फुट तक पानी जमा हो गया।
50 से ज्यादा घरों में पानी भर गया
नगर निगम के कमिश्नर अमित कुमार ने बताया कि बिरकोना खार में बारिश के कारण बंधवापारा, जोरापारा और सरकंडा के 50 से अधिक घरों में पानी भर गया है। प्रभावित इलाकों में राजस्व विभाग और नगर निगम की टीमें पानी निकालने में लगी हुई हैं। अब तक किसी भी जनहानि की खबर नहीं आई है।
सफाई पर 10 करोड़ रुपए का खर्च
शहर में जल भराव की समस्या से निपटने के लिए हर साल औसतन 10 करोड़ रुपए नाला-नालियों के निर्माण पर खर्च किए जाते हैं। फिर भी जलभराव की समस्या बनी हुई है। लोगों को रात भर घरों में भरे पानी को निकालने में जूझना पड़ा। कई घरों में फर्नीचर और अनाज को भी नुकसान पहुंचा है।
ये भी पढ़ें: CG News: व्यावसायिक शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच अब पुलिस करेगी, शिक्षा मंत्री ने कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
भिलाई में CSVTU डिप्टी रजिस्ट्रार की तालाब में डूबने से मौत: कमल का फूल तोड़ते वक्त हुआ हादसा, पैर फंसने की वजह से डूबे
Bhilai News: भिलाई के छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. भास्कर चंद्राकर (Dr. Bhaskar Chandrakar) की मौत ने पूरे शैक्षणिक जगत को स्तब्ध कर दिया है। बुधवार शाम उतई थाना क्षेत्र के पतोरा गांव स्थित तालाब में यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, वे कमल का फूल (Lotus Flower) तोड़ने तालाब में उतरे थे, लेकिन शाखाओं में पैर फंस जाने की वजह से बाहर नहीं निकल सके। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…