MP Scooty Yojana: मध्यप्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल के सरकारी स्कूल के 12वीं में टॉपरों के लिए एक अच्छी खबर है। अब स्कूटी के लिए उन्हें ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अगले सप्ताह में टॉपर छात्र-छात्राओं को स्कूटी की राशि दी जाएगी।
प्रदेश के छात्रों के लिए स्कूटी वितरण की तारीख 11 सितंबर तय की गई है। अब तक तय कार्यक्रम के मुताबिक, भोपाल के मिंटो हॉल में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जहां प्रदेश के कुछ छात्रों को स्कूटी वितरीत की जाएगी। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों को आमंत्रण भेजा गया है।
मुख्य समारोह के दिन ट्रांसफर होगी राशि
भोपाल जिले के कुल 126 स्टूडेंट्स हैं, जो शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अपनी स्कूलों के टॉपर रहे हैं। स्कूटी के लिए जिला शिक्षा विभाग के खाते में राशि पहुंच चुकी हैं। मुख्य समारोह के दिन इन सभी के खातों में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ राशि ट्रांसफर की
रजिस्ट्रेशन और स्कूटी इश्यू कराने के लिए कुछ चयनित छात्र-छात्राओं के खातों में करीब 25 से 30 हजार तक प्रति स्टूडेंट्स के खातों में ट्रांसफर किए गए हैं। बाकी राशि उनके खांतों में मुख्य आयोजन के दिन ट्रांसफर किए जाएंगे।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Teachers Day: पढ़ाने के लिए टीचर होना जरूरी नहीं, बुरहानपुर में फॉरेस्ट गार्ड और पटवारी बच्चों को दे रहे फ्री एजुकेशन
Teachers Day 2025: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में दो ऐसे शख्स हैं, जो सैकड़ों जरूरतमंदों का भविष्य गढ़ रहे हैं। सरकारी नौकरी के बाद खाली समय में बच्चों को नि:शुल्क पढ़ा रहे हैं। वें अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा उन बच्चों पर हर महीने खर्च कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…