देर रात जब परिवार गहरी नींद में था, तब घर की दूसरी मंजिल पर उनकी बेटी की हत्या हो जाती है… 19 साल की रोशनी की लाश देख घर वाले पुलिस को खबर देते हैं… टीटी नगर पुलिस मामले की जांच करती है और महज 24 घंटे में ही इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ जाती है… इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि रोशनी का बॉयफ्रेंड मुबीन था.. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए… पुलिस के मुताबिक मुबीन और रोशनी पिछले 8 साल से रिलेशनशिप में थे…. पेश से मैकेनिग मुबीन, रोशनी के घर के पास ही रहता था.. वो अक्सर उससे मिलने छत के रास्ते चोरी-छिपे जाता था.. दोनों की प्रेम कहानी के बीच हाल ही में रोशनी के पिता ने उसका रिश्ता दूसरे लड़के से तय कर दिया था.. इसके बाद रोशनी भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ-साथ मंगेतर से बात करने लगी थी… दोनों की विदेश में बसने की प्लानिंग तक हो गई थी.. इस बीच रोशनी ने मुबीन से भी संपर्क नहीं तोड़ा था.. उसने बॉयफ्रेंड से कहा था कि वो अपने मंगेतर से सगाई तोड़कर उससे शादी कर लेगी.. एक दिन मुबीन ने रोशनी और उसके मंगेतर के बीच हुई चैट्स को पढ़ लिया… बस इसी दिन उसने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या का प्लान बनाया.. मंगलवार की रात वह बाजू वाली बिल्डिंग से रोशनी के तीसरी मंजिल वाले कमरे में उससे मिलने पहुंचा और उसकी हत्या कर दी..