छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे अपने एक बयान की वजह से मुश्किल में फंसे…प्रदेश की कमान को लेकर उनका बयान दिल्ली तक गूंज चुका है…जिलाध्यक्षों और प्रदेश कार्यकारिणी ने बैठक में उनके खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव तक पास कर दिया…भूपेश बघेल के जन्मदिन पर चौबे ने बयान दिया था कि प्रदेश की कमान उन्हें सौंप देनी चाहिए…इस बयान के बाद सियासी भूचाल आ गया…कार्रवाई के चक्रव्यूह में फंसे चौबे गुरुवार को पीसीसी चीफ दीपक बैज से मिलने पहुंचे…कार्रवाई की तलवार सिर पर लटकते ही चौबे बैकफुट पर आ गए…उन्होंने बैज पर जमकर प्यार भी लुटाया…