Bhopal Roshni Murder: भोपाल में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी। रोशनी नाम युवती किसी अन्य के साथ शादी तय हो गई थी। जिससे नाराज बॉयफ्रेंड ने वारदात को अंजाम दिया। मर्डर की इस कहानी को सिलसिलेवार इस तरह जानें…
एमपी की राजधानी में देर रात जब परिवार गहरी नींद में था, तब घर की दूसरी मंजिल पर उनकी बेटी की हत्या हो जाती है। 19 साल की रोशनी की लाश देख परिवार वाले पुलिस को खबर देते हैं। टीटी नगर पुलिस मामले की जांच करती है और महज 24 घंटे में ही इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ जाती है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि रोशनी का बॉयफ्रेंड मुबीन था।
रोशनी ने मंगेतर के साथ यह की थी प्लानिंग
जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पुलिस के मुताबिक मुबीन और रोशनी पिछले 8 साल से रिलेशनशिप में थे। पेश से मैकेनिग मुबीन, रोशनी के घर के पास ही रहता था। वो अक्सर उससे मिलने छत के रास्ते चोरी-छिपे जाता था। दोनों की प्रेम कहानी के बीच हाल ही में रोशनी के पिता ने उसका रिश्ता दूसरे लड़के से तय कर दिया था। इसके बाद रोशनी भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ-साथ मंगेतर से बात करने लगी थी। दोनों की विदेश में बसने की प्लानिंग तक हो गई थी।
मुबीन ने चैट पढ़ी और कर दी हत्या
इस बीच रोशनी ने मुबीन से भी संपर्क नहीं तोड़ा था। उसने बॉयफ्रेंड से कहा था कि वो अपने मंगेतर से सगाई तोड़कर उससे शादी कर लेगी।
एक दिन मुबीन ने रोशनी और उसके मंगेतर के बीच हुई चैट्स को पढ़ लिया। बस, इसी दिन उसने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या का प्लान बनाया।
ये भी पढ़ें: MP Rain Alert: भोपाल-उज्जैन समेत 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इंदौर में रात से बरसात जारी, कई स्कूलों की छुट्टी
तीसरी मंजिल पर पहुंचा था मिलने
मंगलवार की रात वह बाजू वाली बिल्डिंग से रोशनी के तीसरी मंजिल वाले कमरे में उससे मिलने पहुंचा और उसकी हत्या कर दी।
Indore MY Hospital Rat Bite Case: MYH अस्पताल में चूहों का आतंक, दूसरे बच्चे की भी मौत मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब
Indore MY Hospital Rat Bite Case: मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, महाराजा यशवंतराव अस्पताल (MYH) इंदौर में चूहों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ICU में भर्ती दो नवजात शिशुओं को चूहों ने काट लिया था। इनमें से पहले नवजात की मौत मंगलवार को हुई थी, जबकि बुधवार को दूसरे बच्चे ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…