Todays Latest News 4 September Guruvar 2025: पढ़ें 4 सितंबर 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
PM मोदी ने की GST काउंसिल के सुधारों की सराहना
GST में बदलाव के बाद पहली बार PM मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने जीएसटी काउंसिल के सुधारों की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि अब GST और भी सरल हो गया है। सिर्फ दो स्लैब बचे हैं 5% और 18% जिससे हर नागरिक और व्यापारी के लिए यह और आसान हो गया है। GST 2.0 नाम की यह नई व्यवस्था घरों, छोटे व्यापारियों और उद्योगों, सभी को राहत देगी। ये दिवाली से पहले डबल धमाका है। फिटनेस के क्षेत्र में बदलावों से देश के नौजवानों को फायदा होगा। जिम, सैलून, योगा जैसी सेवाओं पर टैक्स कम किया गया है, यानी हमारा नौजवान फिट होगा और हिट भी होगा।
पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पहले की सरकारों में सामानों पर बड़ी मात्रा टैक्स लिया जाता था। 2014 में मेरे आने से पहले रसोई का सामान हो, खेती किसानी से जुड़े सामान हो या फिर दवाइयां हो, यहां तक जीवन बीमा पर भी ऐसी अनेक चीजों पर कांग्रेस सरकार अलग-अलग टैक्स लेती थी। अगर वही दौर होता तो आज आप 100 रुपये की कोई चीज खरीदते तो 20-25 रुपए टैक्स देना होता, लेकिन हमारी सरकार का मकसद है कि आम लोगों के जीवन में बचत ज्यादा से ज्यादा कैसे हो, लोगों का जीवन बेहतर बने।
लखनऊ एयरपोर्ट पर 13 करोड़ का ड्रग बरामद, बैंकॉक से आए शख्स के पास मिला
लखनऊ एयरपोर्ट पर बैंकॉक से पहुंचे यात्रियों से 13 किलोहाइड्रोपोनिक वीड बरामद की गई है। इमिग्रेशन अधिकारियों ने बिजनौर निवासी दो यात्रियों से यह बीड बरामद की है, जिनकी कीमत करीब तेरह करोड़ रुपये है।
विदेशों से हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस वर्ष कई मामले पकड़ में आ चुके हैं। यह बीड रेव पार्टियों में इस्तेमाल होती है। ताजा मामला बीते बुधवार का है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स-105 बैंकॉक से दोपहर साढ़े तीन बजे उड़ान भरकर शाम 6ः25 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचती है।
04:00 PM
इंदौर अस्पताल में चूहों के काटने से दो नवजातों की मौत, राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया
राहुल गांधी ने X पर सरकार को घेरा, कहा- यह दुर्घटना नहीं हत्या है। मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की मौत चूहों के काटने से होने की घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने X पर लिखा कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि सीधी हत्या है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी बुनियादी जिम्मेदारी नहीं निभाई और स्वास्थ्य सुविधाओं को गरीबों के बजाय अमीरों तक सीमित कर दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि जब नवजात बच्चों की सुरक्षा तक सुनिश्चित नहीं की जा सकती, तो ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है।
03:00 PM
NDA का बिहार बंद; समस्तीपुर, बेगूसराय समेत 12 जिलों में किया हाईवे जाम
बिहार बंद के दौरान समस्तीपुर, बेगूसराय, छपरा, हाजीपुर, दरभंगा में समेत 12 जिलों में 2 से 3 घंटे नेशनल हाईवे जाम किया गया। गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। बंद को लेकर कांग्रेस और राजद ऑफिस की सुरक्षा बढ़ाई गई थी। साथ ही पटना में 2 हजार से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए गए। 27 अगस्त को दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल-तेजस्वी के मंच से PM नरेंद्र मोदी को मां की गाली दी गई थी। इसके बाद से ही बीजेपी लगातार प्रदर्शन कर रही है।
02:25 PM
पुर्तगाल लिस्बन में केबल कार क्रैश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हुई
पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। शहर की ऐतिहासिक और बेहद लोकप्रिय ग्लोरिया फनिक्युलर रेलवे पटरी से उतर गई, जिससे अब तक कम से कम 15 लोगों की मौत और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के वक्त ट्रेन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक सवार थे। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है और कई यात्री मलबे में फंसे हुए बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद कुछ ही मिनटों में चारों तरफ धुआं भर गया और लोग दहशत में आकर खिड़कियों से बाहर निकलने लगे।
01:30 PM
NIRF Rankings 2025: हिंदू कॉलेज नंबर वन, IIT मद्रास लगातार 10वीं बार इंजीनियरिंग कॉलेज में टॉप पर
शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को देश के टॉप कॉलेजों की लिस्ट NIRF 2025 रैंकिंग जारी कर दी है। आईआईटी मद्रास ओवरऑल और इंजीनियरिंग कैटेगरी में टॉप स्थान प्राप्त कर देश का टॉप इंस्टीट्यूट बनकर उभरा है। ओवरऑल कैटेगरी में टॉप 10 में आईआईटी इंस्टीट्यूट का दबदबा रहा है। टॉप 10 इंस्टीट्यूट की लिस्ट में 6 नाम आईआईटी इंस्टीट्यूट के शामिल हैं। दूसरा स्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलुरु को प्राप्त हुआ है।
NIRF की रैंकिंग कुल 17 कैटेगरी में जारी की गई है, जिसमें ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, रिसर्च संस्थान, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, डेंटल, लॉ, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, एग्रीकल्चर एंड अलायड सेक्टर, इनोवेशन ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी, स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी और सस्टेनेबिलिटी (एसडीजी) शामिल हैं।
11:50 AM
बिहार में 2 से 3 चरणों में हो सकता है चुनाव: सूत्र
सूत्रों के अनुसार, बिहार में अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। मतगणना 15 से 20 नवंबर के बीच हो सकती है। बताया जा रहा है कि दुर्गा और छठ पूजा के बाद ही मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी, ताकि त्योहारों के मौसम में जनता की भागीदारी प्रभावित न हो। चुनाव कई चरणों में कराए जा सकते हैं, ताकि सभी क्षेत्रों में सुचारू और सुरक्षित मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
10:25 AM
पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को ED का नोटिस, ऑनलाइन बेटिंग ऐप का मामला
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। धवन को आज सुबह (गुरुवार) 11 बजे ईडी के सामने हाजिर होने के लिए कहा गया है। इससे पहले इस मामले में टीम इंडिया के अन्य पूर्व खिलाड़ियों जैसे सुरेश रैना, हरभजन सिंह और युवराज सिंह से भी ईडी ने पूछताछ की है।
10:10 AM
दिल्ली में बाढ़ से बिगड़े हालात
राजधानी दिल्ली बाढ़ के भीषण संकट से जूझ रही है। यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। इसका असर सीधे प्रशासनिक और आम जनजीवन पर दिखाई देने लगा है। हालात ऐसे हैं कि दिल्ली सचिवालय तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है तो वहीं मयूर विहार फेज-1 में बनाए गए राहत कैंप भी डूब गए हैं। बाढ़ के हालात को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक जाम को लेकर अलर्ट जारी किया है।
Rescue Operations & HADR Mission Continue. Indian Army Aviation, Indian Air Force and Ground Columns have evacuated more than 1600 personnel till now including 11 Officials from #Punjab #Government and 212 #Paramilitary Personnel stranded due to floods along #Chenab, #Ravi &… pic.twitter.com/yZ7zsP9utQ
— Western Command – Indian Army (@westerncomd_IA) August 28, 2025
9:17 AM
पीएम की मां पर टिप्पणी के खिलाफ आज NDA करेगा ‘बिहार बंद’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के खिलाफ आज, 4 सितंबर गुरुवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बिहार बंद का ऐलान किया है। आपको बता दें इसमें एनडीए के सहयोगी दल, विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बंद सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। हालांकि इस दौरान प्रदेश में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान सभी बंद रहेंगे। हालांकि, आपातकालीन सेवाओं और रेल परिचालन को इससे बाहर रखा गया है।
9:00 AM
टीवी एक्टर आशीष कपूर पर रेप का आरोप
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता में काम कर चुके एक्टर आशीष कपूर को रेप केस में बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार एक महिला ने आरोप लगाया है कि अगस्त के दूसरे हफ्ते में दिल्ली में हुई एक हाउस पार्टी के दौरान आशीष ने वॉशरूम में उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने एक्टर को पुणे से गिरफ्तार किया है। मामले की जांच की जा रही है।
8:40 AM
आज कृषि मंत्री शिवराज चौहान जाएंगे पंजाब
पंजाब में आई बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पंजाब के दौरे पर रहेंगे। सुबह 10:30 बजे अमृतसर के घोनेवाल गांव में बाढ़ प्रभावित किसानों से मिलेंगे। दोपहर 12 बजे गुरदासपुर के धर्मकोट रंधावा गांव में बाढ़ पीड़ित किसानों से मुलाकात करेंगे। जबकि दोपहर 1:30 बजे गुरदासपुर के बेहरामपुर गांव में किसानों से मुलाकात करेंगे। दोपहर 3:15 बजे कपूरथला के बेगोवाल और शाम 5:30 बजे अमृतसर के होटल दारा रॉयल में पत्रकारों को संबोधित करेंगे।
8:00 AM
सोलापुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में एक साथ बिगड़ी 170 पुलिसकर्मियों की तबियत
महाराष्ट्र के सोलापुर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में विषाक्त भोजन करने से यहां करीब 170 ट्रेनी पुलिसकर्मी उल्टी-दस्त से बीमार पड़ गए हैं। इन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालाकि 15 को सलाइन देकर विशेष वार्ड में रखा गया। इसमें में कुल 1350 प्रशिक्षु हैं। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। साथ ही फूड प्वाइजनिंग के कारणों की जांच जारी है।
7:00 AM
यूपी के लखनऊ में राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों पर आवेदन आज से
लखनऊ के राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों पर आज से आवेदन शुरू हो रहे हैं। आपको बता दें
यूपीपीएससी ने संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जानकारी के अनुसार लिखित परीक्षा के साथ इंटरव्यू में प्राप्तांको के आधार पर चयन होगा।
भोपाल-उज्जैन समेत 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इंदौर में रात से बरसात जारी
इंदौर-उज्जैन और भोपाल समेत मध्यप्रदेश के 26 जिलों में आज यानी गुरुवार, 4 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसकी वजह मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होना बताया गया है। हालांकि बुधवार को भी भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहा। गुरुवार को भोपाल की सुबह घने बादलों और बौछारों के साथ हुई। दिन में भारी बारिश होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बंगाल की खाड़ी के दबाव का असर
छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के उत्तर-पश्चिम में बने सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र और उससे जुड़े चक्रवाती परिसंचरण के चलते राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 3 और 4 सितंबर के लिए Heavy Rain Alert in Chhattisgarh जारी किया है।