हाइलाइट्स
-
इंदौर-भोपाल समेत 26 जिलों में बारिश का अलर्ट
-
इंदौर में बीती रात से बारिश जारी, स्कूलों की छुट्टी
-
इंदौर में कोटा पूरा करने 13 इंच बारिश की जरूरत
MP Rain Alert: इंदौर-उज्जैन और भोपाल समेत मध्यप्रदेश के 26 जिलों में आज यानी गुरुवार, 4 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसकी वजह मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होना बताया गया है। हालांकि बुधवार को भी भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहा।
गुरुवार को भोपाल की सुबह घने बादलों और बौछारों के साथ हुई। दिन में भारी बारिश होने की संभावना है।
इंदौर में कई स्कूलों की छुट्टी
इंदौर में बीती रात से बारिश हो रही है। पिछले 12 घंटों में 3.67 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। बारिश को देखते हुए गुरुवार, 4 सितंबर को कई स्कूलों ने बच्चों की छुट्टी कर दी है।
इंदौर में इस सीजन में 25 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन में तेज बारिश की संभावना है।
बारिश का औसत कोटा 38 इंच है: इंदौर में इस बार अच्छी बारिश अगस्त के आखिरी हफ्ते में हुई थी और सितंबर की शुरुआत भी अच्छी रही है। इंदौर में मानसूनी सीजन की बारिश का औसत कोटा 38 इंच है। इस हिसाब से कोटा पूरा करने के लिए अभी 13 इंच और बारिश की जरूरत है, जबकि महीने के 26 दिन बाकी हैं।
चैंबर खोल कर निकाला पानी
इंदौर में बुधवार रात से तेज बारिश लगातार हो रही है। हालात को संभालने के लिए नगर निगम की आपदा प्रबंधन टीम ने मोर्चा संभाल रखा है। कई जगहों पर चोक चैंबर खोलकर पानी निकाला गया है। इस दौरान अग्रसेन प्रतिमा के पास सड़क पर पानी भरने लगा था, तो कार के ड्राइवर ने हेडलाइट जला दी, जिसकी रोशनी में टीम ने सफाई का काम पूरा किया।
इंदौर-भोपाल में भारी बारिश की चेतावनी
अगले 24 घंटों में झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास और सीहोर में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। यहां 8.5 इंच तक बारिश हो सकती है।
इसके अलावा, भोपाल, गुना, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, धार, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
एमपी के 5 शहरों में अब तक हुई बारिश
जिला | अब तक हुई (इंच) | इतनी होनी थी (इंच) | कम/ज्यादा |
---|---|---|---|
भोपाल | 35.58 | 32.65 | 2.93 ज्यादा |
इंदौर | 21.44 | 28.79 | 7.35 कम |
जबलपुर | 39.94 | 37.95 | 1.99 ज्यादा |
ग्वालियर | 44.17 | 23.62 | 20.55 ज्यादा |
उज्जैन | 25.16 | 30.26 | 5.10 कम |
(स्रोत : मौसम विभाग, औसत वर्षा 3 सितंबर तक, इंच में)
तवा डैम से 25000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया
नर्मदापुरम जिले के इटारसी और उसके आस-पास के इलाकों में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इससे तवा डैम का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है। इस स्थिति को देखते हुए गुरुवार को तवा डैम के तीन गेट 5-5 फीट की ऊंचाई तक खोले गए हैं। इन गेट्स से लगभग 25000 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है। डैम के गेट पिछले 15 दिनों से खुले हुए हैं।
ये भी पढ़ें: MP Weather Update : MP में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव से भारी बारिश का अलर्ट,आठ इंच तक गिर सकता है पानी
Indore MY Hospital Rat Bite Case: MYH अस्पताल में चूहों का आतंक, दूसरे बच्चे की भी मौत मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब
Indore MY Hospital Rat Bite Case: मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, महाराजा यशवंतराव अस्पताल (MYH) इंदौर में चूहों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ICU में भर्ती दो नवजात शिशुओं को चूहों ने काट लिया था। इनमें से पहले नवजात की मौत मंगलवार को हुई थी, जबकि बुधवार को दूसरे बच्चे ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…