हाइलाइट्स
-
रीवा में खाद की किल्लत से किसान परेशान
-
3 दिन में पहुंचेगी ढाई रैक यूरिया
-
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने की समीक्षा बैठक
Rewa Fertilizer Shortage: रीवा में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने खाद वितरण व्यवस्था की समीक्षा की। डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि 3 दिन में रीवा में 2 फुल और 1 हाफ रैक यूरिया पहुंचेगी।
रीवा में बढ़ी खाद की डिमांड
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा सहित विंध्य क्षेत्र में सिंचाई साधनों की सतत वृद्धि से खाद की मांग भी लगातार बढ़ी है। कई जागरूक कृषक वर्ष में तीन फसलें ले रहे हैं। ऐसे में कृषि विकास के लिए आवश्यक है कि किसानों को सही समय पर पर्याप्त खाद उपलब्ध हो।
3 दिन में आएगा ढाई रैक यूरिया
समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई कि 3 दिन के अंदर रीवा में 2 फुल और 1 हाफ रैक यूरिया पहुंचेगी। NFL की 1 हजार 900 मीट्रिक टन की रैक ट्रांजिट में है, जो आज रात तक जिले में पहुंचने की संभावना है। इफको के फूलपुर प्लांट से 2 हजार 700 मीट्रिक टन की रैक रवाना की गई है, जो गुरुवार शाम तक जिले में पहुंच जाएगी। वहीं चंबल फर्टिलाइजर की आधी रैक गुरुवार को लोडिंग में आएगी, जो 6 सितम्बर की शाम तक जिले में पहुंचने की संभावना है।
खाद वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने खाद के स्टॉक और वितरण व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टोकन वितरण व्यवस्था सुचारू रहे और किसानों की सुविधा के लिए अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएं।
पिछले साल बिका था 23 हजार मीट्रिक टन यूरिया
MP मार्कफेड के MD आलोक कुमार सिंह ने बैठक में बताया कि रीवा जिले में पिछले साल 1 अप्रैल से 1 सितम्बर 2024 तक 23 हजार मीट्रिक टन यूरिया बिका था। इस साल 1 सितम्बर तक 26 हजार 860 मीट्रिक टन की उपलब्धता रही, जिसमें से 23 हजार 360 मीट्रिक टन यूरिया बिक चुका है। 1 हजार 500 मीट्रिक टन बाकी है। 1 हजार 300 मीट्रिक टन की आधी रैक 31 अगस्त की रात को जिले में पहुंच चुकी है।
DAP और NPK की उपलब्धता
बैठक में ये भी बताया गया कि इस साल DAP और NPK की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एडवांस प्लानिंग की गई है। पिछले साल 30 सितंबर 2024 तक 18 हजार 674 मीट्रिक टन DAP और NPK की बिक्री हुई थी, जबकि इस साल 23 हजार मीट्रिक टन उपलब्धता है। इसमें से 16 हजार 544 मीट्रिक टन बिक चुका है और 6 हजार 463 मीट्रिक टन अभी उपलब्ध है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Rewa Kisan Lathicharge: मुख्यमंत्री की कलेक्टरों को चेतावनी, खाद वितरण में अव्यवस्था, मतलब पद से हटाना पड़ेगा
Rewa Kisan Lathicharge: मध्यप्रदेश में खाद वितरण को लेकर प्रदेशभर में पनप रहे किसानों के आक्रोश पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रशासन के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…