Todays Latest News 3 September Wednesday 2025: पढ़ें 3 सितंबर 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
3:15 PM
विराट कोहली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ की घटना पर जताया दुख
“Nothing in life really prepares you for a heartbreak like June 4th. What should’ve been the happiest moment in our franchise’s history… turned into something tragic. I’ve been thinking of and praying for the families of those we lost… and for our fans who were injured. Your… pic.twitter.com/nsJrKDdKWB
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) September 3, 2025
फोटो सोर्स – Getty image
आरसीबी के प्लेयर विराट कोहली ने इस घटना पर दुख जताया है. उनका बयान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है.
विराट कोहली ने कहा, “चार जून जैसी दिल तोड़ने वाली घटना के लिए ज़िंदगी में कोई भी चीज़ आपको तैयार नहीं कर सकती. जो हमारी फ्रेंचाइज़ी के इतिहास का सबसे ख़ुशनुमा पल होना चाहिए था… वह एक दुखद घटना में बदल गया.”
कोहली ने कहा, “मैं उन परिवारों के बारे में सोच रहा हूं और उनके लिए दुआ कर रहा हूं जिन्हें हमने खोया है… और हमारे उन फैंस के लिए भी जो घायल हुए थे. आपका नुक़सान अब हमारी कहानी का हिस्सा है. हम सब मिलकर सावधानी, सम्मान और ज़िम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे.”
2:50 PM
पंजाब में भारी बारिश के चलते 7 सितंबर तक सभी स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद
पंजाब में बाढ़ की भयावह स्थिति बनती जा रही है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और पॉलिटेक्निक संस्थानों को 7 सितंबर 2025 तक बंद रखने का फैसला लिया है। आज 3 सितंबर को पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इसकी घोषण की है। आपको बता दें इससे पहले सरकार ने 3 सितंबर यानी गुरुवार तक शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियां घोषित की थीं, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।
12:30 PM
ट्रम्प का भारत पर निशाना- एकतरफा व्यापार रिश्ते पर लगाया 50% टैरिफ, उन्होंने हमसे 100% टैरिफ वसूले
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते को एकतरफा बताते हुए कहा कि भारत अमेरिकी सामानों पर 100% तक टैरिफ लगाता है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है, जिसके कारण दोनों देशों के बीच व्यापार असंतुलन पैदा हुआ है। उन्होंने उदाहरण दिया कि हार्ले डेविडसन जैसी अमेरिकी कंपनी को भारत में 200% टैरिफ के कारण मोटरसाइकिल बेचने में दिक्कत हुई, जिसके बाद कंपनी ने भारत में प्लांट लगाकर टैरिफ से बचने का रास्ता निकाला। ट्रम्प ने इस असंतुलन को ठीक करने के लिए भारत पर 50% टैरिफ लगाने का फैसला किया।
11:30 AM
बिहार चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने बुलाई राजद विधायकों की बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार दोपहर 2 बजे पटना के पोलो रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर राजद विधायक दल की अहम बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, इसमें सीट शेयरिंग पर विधायकों से राय ली जाएगी और एनडीए सरकार को चुनावी मुद्दों पर घेरने के साथ-साथ राजद की आगे की रणनीति पर भी गहन चर्चा होगी।
11:00 AM
अमेरिका से टैरिफ विवादों के बीच निर्यातकों संग आज बैठक करेंगे केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल
भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) बुधवार, 3 सितंबर को निर्यातकों से मुलाकात करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य अमेरिकी आयात शुल्क (US Tariff) में बड़ी बढ़ोतरी के बीच देश के निर्यात को बढ़ाने के नए रास्ते तलाशना है। अमेरिका ने 27 अगस्त से भारतीय उत्पादों पर 50 फीसदी का भारी टैरिफ (Trump Tariff) लगा दिया है, जिससे भारतीय निर्यातकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
9:00 AM
दिल्ली में बढ़ता जा रहा बाढ़ का खतरा, 206 मीटर से ज्यादा हुआ यमुना का जल स्तर
पहाड़ी व मैदानी इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण यमुना नदी उफान पर है और खतरे के निशान को पार कर चुकी है। निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है, वहां के लोगों को मयूर विहार फेस-1 में बने राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। वहीं गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम की सड़कों पर भयंकर जलभराव देखने को मिल रहा है।
हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से मंगलवार सुबह एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, रात 10 बजे तक यह आंकड़ा दो लाख क्यूसेक के करीब पहुंच गया। अधिकारियों का कहना है कि नदी में पानी का स्तर अगले कुछ दिनों तक बढ़ा रहेगा। जिससे दिल्ली में बाढ़ का खतरा लगातार मंडरा रहा है। बुधवार सुबह दिल्ली में यमुना का जलस्तर 206.22 मीटर को पार पहुंच चुका है, जबकि 207 मीटर के स्तर को छूने के आसार हैं। सोमवार को हिमालय में भारी बारिश के कारण हथिनीकुंड बैराज से तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था।
9:00 AM
हिमाचल प्रदेश: मंडी जिले में लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 6 हुई
मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के जंगमबाग में मंगलवार शाम को हुए पहाड़ दरकने से हुए भयंकर हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें एक ही परिवार के चार सदस्य भी शामिल हैं। मृतकों की पहचान गुरप्रीत सिंह, भारती, सुरेंद्र कौर, किरत, शांति देवी व प्रकाश चंद शर्मा के रूप में हुई है।
मलबे की चपेट में आई एक टाटा सूमो गाड़ी की खिड़की नाले में दिखी है। भारी वर्षा के बीच राहत व बचाव कार्य जारी है। मलबा हटा लापता लोगों की तलाश जारी है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। टाटा सूमो चालक राहुल नाचन क्षेत्र के खतरवाड़ी का रहने वाला है। सूमो में राहुल अकेला था या साथ में कोई और भी था। बचाव दल इसका पता लगाने का प्रयास कर रहा है।
9:00 AM
गृह मंत्री के आवास पर आज शाम होगी बीजेपी के बिहार यूनिट की मीटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो गई हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कमर कस ली है. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के प्रमुख रणनीतिकार अमित शाह ने 3 सितंबर को दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. उनके आवास पर होने वाले इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बिहार में एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को अंतिम रूप देना है. हो सकता है आज इस पर ‘फाइनल डील’ हो भी जाए.
8:48 AM
अमेरिकी अदालत ने ब्लॉक किया ट्रंप प्रशासन का कैलिफ़ोर्निया में सेना तैनात करने का आदेश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बड़ा झटका लगा है, जब अदालत ने उनके प्रशासन द्वारा लॉस एंजिल्स में नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती को अवैध करार दिया। जज ने कहा कि यह कदम पॉसे कॉमिटेटस एक्ट का उल्लंघन करता है, जो देश के अंदर सैन्य बलों के इस्तेमाल पर रोक लगाता है। ट्रंप प्रशासन ने इस तैनाती को सही ठहराया, जबकि कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने इसे चुनौती दी थी।
8:45 AM
बुंदेलखंड और आगरा मंडल में भारी बारिश का अलर्ट, नोएडा-बरेली समेत कई जिलों में स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश (UP Weather News) में मानसून की रफ्तार जारी है। मौसम विभाग (IMD UP Alert) ने बुधवार के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट (Yellow Alert in UP) जारी किया है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में जलभराव और यातायात की समस्या बढ़ गई है। एहतियातन प्रशासन ने कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है।
8:20 AM
मध्यप्रदेश के 26 जिलों में रेन अलर्ट, इंदौर में भारी तो भोपाल, जबलपुर में होगी हल्की बारिश
मध्यप्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में इस वक्त बारिश का दौर जारी है। कुछ जिलों को छोड़ लगभग सभी शहर बारिश से तरबतर हो गए है।
मध्यप्रदेश के आधे से ज्यादा यानी 26 जिलों में आज बुधवार, 3 सितंबर 2025 को बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर में तेज तो भोपाल, जबलपुर में हल्की बरसात की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, राज्य के आधे हिस्से, यानी 18 जिलों में भारी बारिश और 8 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल और जबलपुर सहित कई अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।
8:15 AM
छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे भारी बारिश
सितंबर की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ में मानसून (Monsoon Update Chhattisgarh) एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal Low Pressure) के उत्तर-पश्चिम में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।