MP Rain Alert: मध्यप्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में इस वक्त बारिश का दौर जारी है। कुछ जिलों को छोड़ लगभग सभी शहर बारिश से तरबतर हो गए है।
दोपहर में भोपाल में तेज बारिश हुई। झमाझम बारिश से कुछ ही समय में सड़कों पर जल जमाव हो गया। जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। भारी बारिश की वजह से प्रदेश के पांच डैम ओवरफ्लो हो गए। जिसके बाद पांच डैम के करीब 26 गेट खोले गए। जिससे लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।
मध्यप्रदेश के आधे से ज्यादा यानी 26 जिलों में आज बुधवार, 3 सितंबर 2025 को बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर में तेज तो भोपाल, जबलपुर में हल्की बरसात की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, राज्य के आधे हिस्से, यानी 18 जिलों में भारी बारिश और 8 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल और जबलपुर सहित कई अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।
इन बांधों के गेट खोले गए
जबलपुर: बरगी बांध के कुल 21 गेटों में से 9 गेट दोपहर करीब 12 बजे खोल दिए गए। इसके अलावा, बाकी 12 गेटों से भी पानी का रिसाव हो रहा है।
उमरिया: संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के तीन गेट खोले गए हैं।
शिवपुरी: अटल सागर बांध (मड़ीखेड़ा) के दो गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है।
ग्वालियर: तिघरा डैम के सभी सात गेटों को खोल दिया गया है।
तवा डैम: तवा डैम के पांच गेट खोले गए हैं।
यहां ऑरेंज अलर्ट
प्रदेश के देवास, सीहोर, हरदा, खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा अति भारी बारिश होने की उम्मीद है।
यहां येलो अलर्ट
राज्य के इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
देखें मैप
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Forest Retreat Festival: गांधीसागर और कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल में नेचर, कल्चर संग एडवेंचर्स का अनोखा संगम
MP Forest Retreat Festival: मध्यप्रदेश में प्राकृतिक सौंदर्य से घिरी ग्लेम्पिंग साइट गांधीसागर और कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट एंड फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। जहां आपको मिलेगा जंगल की रोमांचक रातें, नदी और बैकवाटर्स की शांति, और आसमान को छूती एडवेंचर्स और रोमांच का अनुभव। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..