हाइलाइट्स
- उज्जैन SBI बैंक से 2 करोड़ के जेवर चोरी
- बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए
- 8 लाख कैश भी ले गए आरोपी
Ujjain Robbery 2 Crore Jewellery Cash: उज्जैन के महानंदा नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। यहां करीब 2 करोड़ रुपए की कीमत के जेवर और 8 लाख रुपए नकद चोरी कर लिए गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दो बदमाश बैंक से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं।
उज्जैन: SBI बैंक से 2 करोड़ के जेवर और नकदी चोरी, CCTV फुटेज में नजर आए दो चोर#ujjain #BreakingNews #SBI #SBIBank #TheftCase #madhyapradesh #CCTVFootage pic.twitter.com/dFwvV0ugV6
— Bansal News Digital (@BansalNews_) September 2, 2025
गोल्ड लोन के लिए रखे थे आभूषण
बैंक से चोरी हुए जेवर ऐसे थे, जिन्हें लोगों ने गोल्ड लोन के लिए गिरवी रखा था। चोरी के बाद कई परिवार परेशान होंगे। पुलिस का कहना है कि लॉकर तोड़ा नहीं गया है। इससे आशंका है कि वारदात में कोई अंदेर का व्यक्ति भी शामिल हो सकता है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे बदमाश
घटना के बाद पुलिस ने शाखा का सीसीटीवी खंगाला। फुटेज में दो बदमाश बैंक से बाहर निकलते दिखाई दिए। यही आरोपी बैंक से आभूषण और कैश ले जाते नजर आ रहे हैं। पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।
सुबह खुला राज
सोमवार सुबह जब सफाईकर्मी और बैंक मैनेजर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मेन गेट से लेकर लॉकर तक सभी ताले खुले हुए हैं। यह देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद एसपी प्रदीप शर्मा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। मामले में पुलिस ने अपनी शुरूआती जांच शुरू कर दी है।
रात में गायब था गार्ड
पिछले महीने इसी बैंक में देर रात आग लगी थी, फिर भी सुरक्षा बढ़ाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। गार्ड रात में मौजूद नहीं था, न ही कोई अलार्म बजा जबकि एंटी-थेफ्ट कैमरे लगे हैं। अब इस वारदात पर बैंक अधिकारियों की लापरवाही सवालों के घेरे में है।
PM Modi Mother Insult: कांग्रेस और RJD ने मेरी मां को गालियां दी, यह देश की हर मां का अपमान- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड की शुरुआत के अवसर कहा कि कुछ दिन पहले बिहार में जो हुआ उसकी उन्होंने कल्पना नहीं की थी। प्रधानमंत्री ने बताया कि कांग्रेस और RJD के मंच से उनकी खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें।