प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में महिलाओं के सशक्तिकरण कार्यक्रम में कांग्रेस और आरजेडी पर करारा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी मां को गालियां देना सिर्फ उनका अपमान नहीं, बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी का अपमान है। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “गरीब मां की तपस्या और बेटे का दर्द, शाही खानदान में पैदा हुए युवराज कभी नहीं समझ सकते।” मोदी ने विपक्ष पर महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा सरकार गरीबों और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है। उनके इस बयान के बाद बिहार की राजनीति और गरमा गई है।