मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को अहम फैसला हुआ। धार जिले में पीएम मित्रा पार्क में 3 सितंबर को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रोड शो करेंगे। टेक्सटाइल उद्योग और देश के बाहर के लोग भी आएंगे। सिर्फ एक रुपए वर्ग मीटर प्रीमियम और 120 रुपए प्रतिवर्ग फीट विकास शुल्क लेकर ‘पहले आओ पहले पाओ’ में भूमि आवंटन करेंगे। 11 सितंबर तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। दो हजार करोड़ से अधिक की लागत लगेगी और तीन लाख प्रत्यक्ष और एक लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे।