हाइलाइट्स
-
सीजी के BJYMअध्यक्ष राहुल टिकरिहा विवाद में फंसे
-
टिकरिहा पर चाची से अवैध संबंध रखने का आरोप
-
चाचा का आरोप-भतीजे के कारण घर बर्बाद
CG BJP Leader Controversy: छत्तीसगढ़ बीजेपी युवा मोर्चा (BJYM) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा एक पारिवारिक विवाद में फंस गए हैं। टिकरिहा पर उनके चाचा रविकांत टिकरिहा ने गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने एक शिकायती पत्र में राहुल पर पत्नी से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है। अब यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिससे सियासत गरमा गई है। वहीं कांग्रेस ने टिकरिहा से इस्तीफा मांगा है।
चाचा ने कहा- भतीजे के कारण परिवार बिखर गया
जानकारी के अनुसार, यह मामला बेमेतरा जिले के सिलहट गांव का है। आरोप है कि राहुल की वजह से चाचा का घर बर्बाद हो गया। पूरा परिवार बिखर गया। पत्र में रविकांत ने समाज के अध्यक्ष से राहुल पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। कांग्रेसी इस ऑडियो को शेयर कर प्रदेश की अस्मिता के मद्देनजर गंभीर मामला बता रहे हैं।
चाचा का पुलिस को दिया शिकायती पत्र
कांग्रेस ने कहा- राहुल पद छोड़ें या बीजेपी उन्हें हटाए
वायरल ऑडियो में शख्स कह रहा है कि तुम लोगों ने जो किया उससे तो बच गए, लेकिन मेरे साथ इंसाफ कहां हुआ ? अब कांग्रेसियों ने राहुल को घेरना शुरू कर दिया है।
कांग्रेस का कहना है कि जब तक सच्चाई सामने नहीं आ जाती राहुल को अपना पद छोड़ देना चाहिए या बीजेपी को उन्हें पद से हटा देना चाहिए।
पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि राहुल के राजनीतिक रसूख के कारण पुलिस ने थाने में की गई लिखित शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है। इस पत्र की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। कई यूजर्स ने सवाल उठाए कि पार्टी ऐसे विवादित छवि वाले नेता को क्यों आगे बढ़ा रही है। कुछ ने लिखा-बीजेपी नैतिकता की कसौटी पर सवालों के घेरे में खड़ी हो गई है।
राहुल टिकरिहा ने मीडिया से बनाई दूरी
भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने मीडिया से दूरी बना ली है। वे मीडियाकर्मियों का फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। जबकि मीडिया उनसे पक्ष जानना चाह रही है। हालांकि,
बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष के कुछ करीबियों ने बताया कि मामला 4 साल पुराना है।
ये भी पढ़ें: CG Apex Bank Exam: जूनियर-डिप्टी मैनेजर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी,सहकारी बैंकों में होना है भर्ती
18 दिन पहले टिकरिहा भाजयुमो के अध्यक्ष बने
बीजेपी ने 18 दिन पहले राहुल टिकरिहा को भाजयुमो का अध्यक्ष नियुक्त किया है। रवि भगत के सोशल मीडिया पर मंत्री से सवाल पूछने के बाद राहुल टिकरिहा को भाजयुमो की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बीजेपी ने राहुल के साथ संगठन में 47 नए पदाधिकारियों की नियुक्ति का आदेश भी जारी किया था।
ये भी पढ़ें: CG Deputy Collector Rape Case: कॉन्स्टेबल बोली- रेप केस वापस लेने बना रहे दबाव, FIR के बाद फरार, मुख्य सचिव से शिकायत