रिपोर्ट – सचिन कुमार गुप्ता, दमोह
हाइलाइट्स
- एसपी राठौड़ ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया
- विभागीय जांच के आदेश भी जारी
- एसपी राठौड़ की इस कार्रवाई ने साफ संदेश दिया
Shivpuri SI Suspension: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के थाना भौती में पदस्थ सब इंस्पेक्टर की सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है और उस वीडियो में सब इंस्पेक्टर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति के साथ और एक लड़की के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही यह वीडियो शिवपुरी पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आई वैसे ही सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया।
एसपी ने तुरंत लिया संज्ञान
जैसे ही यह वीडियो पुलिस अधीक्षक (SP) अमन सिंह राठौड़ तक पहुंचा, उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया। प्रथम दृष्टया सउनि का यह आचरण अनुशासनहीन और पुलिस सेवा नियमों के विपरीत पाया गया। इसी आधार पर एसपी राठौड़ ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए।
यह भी पढ़ें: GST On OYO Hotel Room: GST कटौती के बाद कितने सस्ते हो जाएंगे होटेल्स और OYO रूम्स, जानें पूरी डिटेल
पुलिस सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन
पुलिस विभाग (Police Department) में साफ नियम बने हैं कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति से मेलजोल करना या सामाजिक आयोजनों में उनकी संगति करना पूरी तरह वर्जित है। बावजूद इसके सब इंस्पेक्टर जितेंद्र जाट का यह वीडियो पुलिस की साख पर सवाल खड़े करता है।
अनुशासनहीनता पर जीरो टॉलरेंस
एसपी राठौड़ की इस कार्रवाई ने साफ संदेश दिया है कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिसकर्मियों से अपेक्षा की जाती है कि वे हमेशा समाज के लिए आदर्श प्रस्तुत करें। ऐसे में निलंबन की यह कार्रवाई विभाग के अनुशासन और पारदर्शिता को बनाए रखने का कदम है।
Mahindra Scorpio N EMI: बस 1 लाख की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Mahindra Scorpio N? जानें क्या है EMI का हिसाब
Mahindra Scorpio N EMI: हिंदुस्तान की सबसे पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) को पावरफुल और शानदार एसयूवी (SUV) में आंका जाता है। इस एसयूवी में 6-सीटर और 7-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन में आती है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में मौजूद हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें