ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महलगांव में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे… कोमल नाम के एक व्यक्ति का घोड़ा बार-बार उसके घर से भागकर पड़ोसी के घर पहुंच जाता था…. इस बात से परेशान कोमल ने पड़ोसी पर घोड़ा चोरी करने का आरोप लगाया… वहीं, पड़ोसी का कहना है कि वे घोड़े को खिला-पिला कर अपने घर पर रख रहे हैं….मामला पुलिस तक पहुंच गया, जहां अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाते हुए कहा कि घोड़े के रखरखाव का खर्च मालिक को ही वहन करना होगा..वही इस विवाद ने स्थानीय लोगों के बीच भी हलचल मचा दी