Todays Latest News 1 September Monday 2025: पढ़ें 1 सितंबर 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
12:30 PM
अफगानिस्तान में भूकंप से अब तक 622 की मौत, 1500 से ज्यादा घायल
अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही, 509 लोगों की मौत की पुष्टि, 1 हजार से ज्यादा घायल#AfghanistanEarthquake #EarthquakeDisaster #Afghanistan #EarthquakeUpdate #DisasterRelief #GlobalNews #RescueOperations #NaturalCalamity pic.twitter.com/1gcb72cYFS
— Bansal News Digital (@BansalNews_) September 1, 2025
अफगानिस्तान में रविवार आधी रात 11:47 बजे 6.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें अब तक 622 लोगों की मौत हो चुकी है और 1500 से अधिक लोग घायल हैं, जबकि अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। यह भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कई घर मलबे में बदल गए और अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे, इसलिए भागने का समय ही नहीं मिला। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप जलालाबाद शहर से लगभग 17 मील दूर आया, जहां लगभग दो लाख लोग रहते हैं और रातभर शहर में तेज झटके महसूस किए गए।
11:10 AM
SCO मीटिंग के लिए एक ही कार में पहुंचे मोदी-पुतिन
चीन के तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट चल रहा है। एससीओ समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक ही कार में निकले हैं। आपको बता दें दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होनी है। दोनों नेता ऐसे समय में मिल रहे हैं, जब अमेरिका के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरफ से भारत पर रूसी तेल खरीद को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। गौरतलब है रविवार को तियानजिन में उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की और दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई।
10:55 AM
हिमाचल में लैंडस्लाइड से 4 की मौत, पंजाब में स्कूल बंद, बारिश का कहर जारी
देशभर में तेज हुई मानसूनी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। हिमाचल प्रदेश के शिमला में लैंडस्लाइड से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुल्लू समेत 10 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन सहित 4 नेशनल हाईवे और 800 से ज्यादा सड़कें बंद हैं। सिरमौर जिले में गिरी नदी उफान पर है और लोगों को घर खाली करने के आदेश दिए गए हैं। उधर, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 12 मकान ढह गए और पंजाब में हालात को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां 3 सितंबर तक बढ़ा दी गई हैं।
10:50 AM
पंजाब बाढ़ को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने CM और गवर्नर से की बात, मदद का किया आश्वासन
गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से कई इलाके प्रभावित हुए थे। 1 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और गवर्नर से बात कर उन्हें मदद का आश्वासन दिया है। इससे पहले राज्यपाल और चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह को राज्य में बाढ़ की स्थिति और राहत कार्यों से अवगत कराया।
10:21 AM
बालाकोट सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
9:26 AM
आतंकवाद शांति की राह में सबसे बड़ा खतरा, SCO समिट में बोले पीएम मोदी
चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को बिना उनका नाम लिये आतंकवाद के मुद्दे पर घेरा। पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत पिछले चार दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है। हाल ही में, हमने पहलगाम में आतंकवाद का सबसे बुरा रूप देखा।
8:30 AM
MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में सितंबर माह के पहले दिन तेज बारिश
मध्यप्रदेश में सितंबर महीने के पहले ही दिन की शुरूआत झमाझम बारिश के साथ हो गई है। मौसम वैज्ञानिको के मुताबिक, पहले पूरे सप्ताह में बादल ऐसे ही बरसने की उम्मीद है।
सोमवार, 1 सितंबर 2025 की अलसुबह भोपाल समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश से शुरूआत हुई। रूक-रूककर कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही। 8 बजे से लगातार तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को सात शहरों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया। प्रदेश के अन्य जिलों में सामन्य, हल्की तो कहीं मिला-जुला असर रहेगा।
8:25 AM
CG ka Mausam: अगले 4 दिनों में बढ़ेगी बारिश
मौसम विभाग के ताज़ा आँकड़ों के अनुसार 31 अगस्त से अगले चार दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में वर्षा के वितरण में वृद्धि होने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर मध्यम से लेकर भारी बारिश और गरज-चमक (थंडरस्टॉर्म) की चेतावनी जारी की गई है।
8:20 AM
यूपी में 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, स्कूलों में हुई छुट्टी
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Monsoon) में मानसून एक बार फिर पूरी तरह सक्रिय हो गया है। राजधानी लखनऊ (Lucknow Rain) समेत कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rain in UP) से जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert in UP) और 29 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert in UP) जारी किया है। वहीं, 56 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात (Lightning Alert in UP) की भी आशंका जताई गई है।