हाइलाइट्स
- यूपी में मानसून सक्रिय, 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
- पीलीभीत में 8 घंटे की बारिश से बाढ़ जैसे हालात
- सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Monsoon) में मानसून एक बार फिर पूरी तरह सक्रिय हो गया है। राजधानी लखनऊ (Lucknow Rain) समेत कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rain in UP) से जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert in UP) और 29 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert in UP) जारी किया है। वहीं, 56 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात (Lightning Alert in UP) की भी आशंका जताई गई है।
मानसून सक्रिय होने का कारण
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ (Lucknow Weather Center) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तरी पाकिस्तान और पंजाब के ऊपरी क्षोभमंडल में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण और पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण मानसूनी रेखा उत्तर की ओर खिसक गई है। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश में 31 अगस्त से 2 सितंबर तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश (Heavy to Very Heavy Rain in UP) की संभावना बनी हुई है। रविवार को ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर (Bijnor Rainfall) में झमाझम बारिश हुई।
अवध और रायबरेली में असर
अवध (Awadh Region Rain) के जिलों में रविवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है। इसी कारण रायबरेली (Raebareli Rainfall) में सोमवार को स्कूल बंद (School Closed in Raebareli) रखने का आदेश दिया गया।
पीलीभीत में बाढ़ जैसे हालात
पीलीभीत (Pilibhit Rain) में रविवार को आठ घंटे की लगातार बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर चार-चार फीट तक पानी भर गया, जिससे बाजार पूरी तरह बंद रहे। कई इलाकों में पानी घरों तक घुस गया। प्रशासन ने हालात को देखते हुए आठवीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी (School Holiday in Pilibhit) घोषित कर दी।
कहां जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं (UP Orange Alert Districts) में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
कहां जारी हुआ येलो अलर्ट
चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा और मैनपुरी (UP Yellow Alert Districts) में भारी बारिश (Heavy Rainfall in UP) की संभावना जताई गई है।
सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि सितंबर में उत्तर प्रदेश (September Rain Forecast in UP) में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। अगस्त में भी राज्यभर में सामान्य से 2% अधिक बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी यूपी (Western UP Rainfall) में 237.6 मिमी यानी सामान्य से 4% अधिक और पूर्वी यूपी (Eastern UP Rainfall) में 244 मिमी यानी सामान्य से 1% अधिक बारिश हुई।
सबसे ज्यादा बारिश कहां हुई?
अगस्त महीने में बिजनौर (Bijnor Rainfall Record) ने बारिश का नया रिकॉर्ड बनाया। यहां 636.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 113% अधिक है। वहीं, पूर्वी यूपी में लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Rainfall) और 417.9 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो सामान्य से 53% ज्यादा है।
एक नजर में
उत्तर प्रदेश में मानसून (Monsoon in UP) की सक्रियता ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश (Heavy Rain Alert UP), वज्रपात और बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए प्रशासन ने कई जिलों में स्कूल बंद करने और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश (Rainfall Forecast in September) की संभावना ने किसानों और आम जनता दोनों की चिंता बढ़ा दी है।
FAQ’s
1: उत्तर प्रदेश में किन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है?
लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
2: पीलीभीत में हालात कैसे हैं?
पीलीभीत में आठ घंटे की लगातार बारिश से शहर की सड़कों पर 4 फीट तक पानी भर गया, बाजार बंद रहे और प्रशासन ने आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी।
3: सितंबर महीने में बारिश का क्या अनुमान है?
मौसम विभाग के अनुसार सितंबर में उत्तर प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है, जिससे किसानों और आम लोगों की चिंता बढ़ गई है।
UP Weather Today: यूपी में फिर बदला मौसम का मिजाज, 31 अगस्त से 2 सितंबर तक भारी बारिश, पश्चिमी यूपी में ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। बीते कई दिनों से जारी भीषण गर्मी और उमस से अब राहत मिलगी। मौसम विभाग (IMD) ने 31 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक UP Weather Alert जारी करते हुए कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें