हाइलाइट्स
-
एमपीसीए की नई कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित
-
महानआर्यमन सिंधिया सबसे युवा प्रेसीडेंट
-
आर्यमन के दादा और पिता भी रह चुकें हैं प्रेसीडेंट
MPCA New President Mahanaryaman Scindia: मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) का नया अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया बिना किसी विरोध के निर्वाचित हो गए। वे सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य हैं, जिन्हें प्रदेश क्रिकेट की कमान मिली है। एमपीसीए की पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हुई। एक पोस्ट पर दो फॉर्म जमा हुए थे, उसमें से एक फॉर्म रविवार, 31 अगस्त (समय सीमा) की शाम सहमति से वापस ले लिया गया। एसोसिएशन के सचिव पद पर सुधीर असनानी और कोषाध्यक्ष संजीव दुआ काबिज हुए हैं।
महानआर्यमन सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य
महानआर्यमन, सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य हैं जो देश की सबसे प्रतिष्ठित खेल संस्था MPCA के अध्यक्ष बने हैं। इससे पहले इनके पिता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और दादा स्वर्गीय माधव राव सिंधिया एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं।
माधव राव सिंधिया 1982 में बने थे अध्यक्ष
सिंधिया परिवार से सबसे पहले माधव राव सिंधिया 1982 में एमपीसीए के अध्यक्ष बने थे, जिन्होंने 2001 एसोसिएशन और खिलाड़ियों को खूब प्रोत्साहित किया। इसके बाद अचानक माधव राव सिंधिया के निधन से कुछ समय के लिए श्रृवण पटेल (जबलपुर) का कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर कमान मिली थी।
ज्योतिरादित्य ने 2004 में संभाली थी कमान
इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया 2004 में एमपीसीए के प्रेसीडेंट बने और 2019 तक रहे। इसके बाद 6 साल तक संजय जगदाले और अभिलाष खांडेकर ने एसोसिएशन के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला। खांडेकर वर्तमान में संगठन के अध्यक्ष हैं। इनके स्थान पर ही महानआर्यमन पदभार संभालेंगे।
एमपीसीए नई कार्यकारिणी
एमपीसीए की नई कार्यकारिणी भी कुल 11 लोगों की है। इसमें 5 पदाधिकारी और 6 सदस्य शामिल हैं।
- अध्यक्ष: महानआर्यमन सिंधिया
- उपाध्यक्ष: विनीत सेठिया
- सचिव: सुधीर असनानी
- कोषाध्यक्ष: संजीव दुआ
- सहसचिव: अरुंधति किरकिरे
कार्यकारिणी सदस्य
- संध्या अग्रवाल
- प्रसून कनमडीकर
- राजीव रिसोड़कर
- विजेश राणा
2 क्लब मेंबर-सिंधिया स्कूल ग्वालियर एवं जहांगीर क्लब जबलपुर
एमपीसीए की एजीएम 2 सितंबर को
एमपीसीए की स्थापना 1957 में हुई। वर्ममान में एसोसिएशन में कुल 274 सदस्य हैं। नई कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा मंगलवार, 2 सितंबर को होगी। इस दिन एजीएम में ही नई कार्यकारिणी कार्यभार संभालेगी। एमपीसीए की कार्यकारिणी तीन साल के लिए चुनी जाती है। एजीएम में शामिल होने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और महानआर्यमन 1 सितंबर को इंदौर पहुंच जाएंगे।
ये भी पढ़ें: MP Women Hockey Academy: एमपी विमेंस एकेडमी के चीफ कोच परमजीत की छुट्टी, 8 महीने से थे गायब, साजिश का भी आरोप
MPCA Election 2025: महानआर्यमन सिंधिया का अध्यक्ष बनना तय, चुनाव के लिए भरे जा रहे फॉर्म, निर्विरोध बन सकती है कमेटी
MPCA Election 2025: मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) का नया अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया (Mahanaryaman Scindia) का बनना तय हो गया है। वहीं कार्यकारिणी के भी निर्विरोध निर्वाचित होने की पूरी संभावना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…