CG Naxalite Arrest: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा (Sukma) में पुलिस और डीआरजी (DRG) की संयुक्त टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना केरलापाल (Keralapal) क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जो जंगल में टिफिन बम (Tiffin Bomb) लगाकर जवानों को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में NHM कर्मियों की हड़ताल जारी: डिप्टी CM से मुलाकात के दौरान कर्मचारी नेता हिरासत में, सरकार का रुख सख्त
इनामी नक्सली भी गिरफ्तार
गिरफ्तार नक्सलियों में जनमिलिशिया कमांडर मुचाकी देवा (Muchaki Deva) भी शामिल है, जिस पर छत्तीसगढ़ शासन ने ₹2 लाख का इनाम घोषित किया था।
इसके अलावा मुचाकी गुड्डी उर्फ महेश (Muchaki Guddi urf Mahesh), सोड़ी हिड़मा (Sodi Hidma) और सोड़ी देवा (Sodi Deva) भी पकड़े गए हैं। सभी आरोपी थाना केरलापाल अंतर्गत ग्राम गोगुंडा (Gogunda) के निवासी बताए गए हैं।
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
पुलिस ने नक्सलियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है। इसमें 2 टिफिन बम (प्रत्येक 5 किलो वजनी), 4 डेटोनेटर (Detonator), 2 मीटर कोर्डेक्स वायर (Cordex Wire), 4 जिलेटिन रॉड (Gelatin Rod), 15 मीटर इलेक्ट्रिक वायर (Electric Wire) और 4 पेंसिल सेल (Pencil Cell) शामिल हैं। नक्सली इन्हें जंगल के रास्ते में प्लांट कर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहे थे।
अदालत में पेश कर भेजा गया जेल
गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ थाना केरलापाल में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (Explosives Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को शनिवार को विशेष न्यायालय (Special Court) में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
अभियान लगातार जारी
सुकमा जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान (Anti-Naxal Operation) लगातार तेज किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस और डीआरजी बल नियमित रूप से तलाशी अभियान चला रहे हैं। अधिकारियों ने साफ किया है कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और नक्सल गतिविधियों को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सुरक्षा बल लगातार प्रयासरत हैं।
यह भी पढ़ें: रायगढ़ जिले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: आबकारी SI 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, विभाग में मचा हड़कंप