हाइलाट्स
- कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार का तबादला
- डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के नए MD-CEO बने
- ऑपरेशन महाकाल से बनी थी सख्त छवि
Kanpur Police Commissioner Transfer: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur Police Commissioner) के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार (IPS Akhil Kumar Transfer News) का तबादला कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने गृह मंत्रालय (MHA Order) के जरिए आदेश जारी कर उन्हें तत्काल कार्यमुक्त करने को कहा है। अखिल कुमार को डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन (Digital India Corporation New MD & CEO) का प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है।
ट्रांसफर और नई नियुक्ति
25 अगस्त 2025 की रात को जारी आदेश के मुताबिक, IPS अधिकारी अखिल कुमार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन (Digital India Corporation Appointment) में तैनात किया गया है। यह नियुक्ति अतिरिक्त सचिव रैंक (Additional Secretary Rank Posting) में है, जिसे उनके करियर का अहम मोड़ माना जा रहा है। अब वे राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल इंडिया मिशन और तकनीकी सुधारों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।
गृह मंत्रालय का पत्र और आदेश
केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) के अंडर सेक्रेटरी संजय कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर निर्देश दिया कि Akhil Kumar को तत्काल कार्यमुक्त (Immediate Relieving Order) किया जाए। पत्र की कॉपी यूपी डीजीपी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव और डीओपीटी (DOPT) को भी भेजी गई। सामान्य प्रक्रिया के अनुसार, कार्यमुक्ति में एक महीने तक का समय लग सकता था, लेकिन गृह मंत्रालय ने इसे फास्ट ट्रैक आदेश (Fast Track Transfer Order) के तहत तुरंत लागू करने को कहा।
ऑपरेशन महाकाल और विवाद
कानपुर पुलिस कमिश्नर रहते हुए अखिल कुमार ने ‘ऑपरेशन महाकाल (Operation Mahakaal Kanpur)’ शुरू किया था, जिसके तहत उन्होंने अखिलेश दुबे (Akhilesh Dubey Case) जैसे प्रभावशाली लोगों पर शिकंजा कसा। दुबे पर जमीन कब्जा, उगाही और फर्जी एफआईआर (Land Mafia Case, Extortion, Fake FIR) जैसे गंभीर आरोप हैं। अखिल कुमार की कार्रवाई से न सिर्फ दुबे गिरफ्तार हुआ बल्कि उनका पूरा नेटवर्क कमजोर हो गया।
इस ऑपरेशन ने अखिल कुमार को जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया। लेकिन उनके तबादले (Akhil Kumar Transfer News) के बाद चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। कई लोग इसे अखिलेश दुबे प्रकरण (Akhilesh Dubey Case and IPS Transfer) से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि यह एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है, जो केंद्रीय स्तर पर नियुक्ति के बाद अपनाई जाती है।
करियर में नई जिम्मेदारी
IPS अखिल कुमार (IPS Akhil Kumar Career) 1994 बैच के अधिकारी हैं और अब तक कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। कानपुर में उनकी कार्यशैली और सख्त रवैये की काफी चर्चा रही है। अब वे डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन (Digital India Mission 2025) के MD और CEO (Digital India CEO Akhil Kumar) के रूप में भारत में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन (Digital Transformation India) को आगे बढ़ाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगे।
UP PWD Transfer list 2025: यूपी में 4 मुख्य इंजीनियरों का ट्रांसफर, देखें किसे कहां भेजा गया
उत्तर प्रदेश शासन ने लोक निर्माण विभाग (PWD Transfer 2025) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। विभाग ने एक ही दिन में चार मुख्य अभियंताओं का स्थानांतरण (PWD Engineers Transfer) करते हुए नए पदों पर तैनाती कर दी है। शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी अधिकारी बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किए तुरंत कार्यभार ग्रहण करें। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें