Disappearing Messages Timer: सोशल मीडिया प्लेटफार्म WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर ला रहा है, जिससे चैटिंग का अनुभव और बेहतर हो सके। अब कंपनी अपने लोकप्रिय Disappearing Messages फीचर को अपग्रेड करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp इसमें ऐसे नए टाइमर जोड़ने जा रहा है, जिनकी मदद से मैसेज अब एक घंटे या 12 घंटे में ही अपने आप डिलीट हो जाएंगे।
जल्द आ सकता है 1 घंटे और 12 घंटे का टाइमर
अभी तक WhatsApp में डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर के लिए 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन के टाइमर उपलब्ध हैं। लेकिन अब कंपनी दो नए टाइमर 1 घंटा और 12 घंटे जोड़ने पर काम कर रही है। इसकी टेस्टिंग फिलहाल जारी है, और जल्द ही यह फीचर पब्लिक के लिए उपलब्ध हो सकता है।
ये भी पढ़ें : Pomegranate Side Effects: इन लोगों को गलती से भी नहीं खाना चाहिए अनार, फायदे की जगह होगा नुकसान
संवेदनशील चैट्स के लिए होगा फायदेमंद
1 घंटे वाला टाइमर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए उपयोगी होगा, जो चैटिंग के दौरान संवेदनशील या प्राइवेट जानकारी शेयर करते हैं और नहीं चाहते कि वह चैट लंबे समय तक रहे।
2020 में लॉन्च हुआ था डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर
WhatsApp ने यह फीचर नवंबर 2020 में सबसे पहले लॉन्च किया था। शुरुआत में इसमें सिर्फ 7 दिनों का टाइमर था। बाद में 24 घंटे और 90 दिनों का विकल्प जोड़ा गया। अब 1 घंटे और 12 घंटे के टाइमर आने से यूजर्स को मैसेज कंट्रोल करने के और ज्यादा विकल्प मिलेंगे।
AI टूल से मैसेज लिखना होगा आसान
इसके साथ ही WhatsApp Meta AI पावर्ड एक नया राइटिंग हेल्प टूल भी ला रहा है। यह टूल टेक्स्ट बॉक्स में पेंसिल आइकन के जरिए इनेबल किया जा सकेगा और यूजर्स को मैसेज लिखने के लिए स्मार्ट सजेशन देगा।
कब मिलेगा नया अपडेट?
फिलहाल एक घंटे और 12 घंटे वाले टाइमर की टेस्टिंग चल रही है। कंपनी जल्द ही इस फीचर को पब्लिक के लिए रोलआउट कर सकती है। अपडेट आने के बाद यूजर्स को चैट प्राइवेसी पर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा और मैसेजिंग एक्सपीरियंस और भी एडवांस हो जाएगा।
ये भी पढ़ें : Gold Rate Today: सोने की कीमतों में भारी उछाल, चांदी के दाम भी बढ़े, जानें 30 अगस्त का ताजा रेट