हाइलाइट्स
-
अब 5 सितंबर तक मिलेगा एडमिशन
-
हजारों छात्रों को मिलेगा फायदा
-
सभी कॉलेजों-यूनिवर्सिटी को आदेश भेजा गया
CG College Admission 2025: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। राज्य सरकार ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों (Colleges and Universities) में प्रवेश की अंतिम तिथि (Admission Last Date) बढ़ा दी है। उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा (Higher Education Minister Tankram Verma) के निर्देश पर विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। अब विद्यार्थी 5 सितंबर 2025 तक प्रवेश ले सकेंगे।
पहले 14 अगस्त थी अंतिम तिथि
राज्य के उच्च शिक्षा विभाग (Department of Higher Education) ने पहले प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 14 अगस्त तय की थी। लेकिन, इस तारीख तक कई सीटें खाली रह गईं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं (Students) दाखिला नहीं ले पाए। इन परिस्थितियों को देखते हुए विभाग ने अंतिम तारीख बढ़ाकर 5 सितंबर कर दी है।
विद्यार्थियों और अभिभावकों ने जताई खुशी
शासन के इस निर्णय का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने कहा कि यह कदम हजारों विद्यार्थियों के भविष्य को सुरक्षित करेगा। जिन छात्रों ने किसी कारणवश समय पर ऑनलाइन एडमिशन (Online Admission) नहीं लिया था, उन्हें अब राहत मिलेगी।
सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को भेजा गया आदेश
उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश की प्रति सभी विश्वविद्यालयों (Universities), शासकीय महाविद्यालयों (Government Colleges) और निजी शैक्षणिक संस्थानों (Private Institutes) को भेज दी है। इस फैसले से प्रदेश के शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
कैसे करें एडमिशन? (How to Apply for College Admission)
छात्र आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) या सीधे संबंधित कॉलेज जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया के लिए छात्रों को आधार कार्ड, 10वीं-12वीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो और निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
बढ़ी तिथि का क्या होगा असर?
विशेषज्ञों का कहना है कि इस फैसले से राज्य की उच्च शिक्षा व्यवस्था (Higher Education System) को मजबूती मिलेगी और कॉलेजों की खाली सीटें भी भर सकेंगी। इसके अलावा, ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों से आने वाले छात्र भी अब समय रहते दाखिला ले सकेंगे।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।