हाइलाट्स
- Google Translate अब बनेगा आपका फ्री AI Tutor
- Practice Button से सीखें Spanish और French
- Live Translation फीचर 70+ भाषाओं में उपलब्ध
Google Translate AI Tutor: भाषा सीखने के लिए अब आपको किसी अलग ऐप की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। Google Translate App में कंपनी ने एक नया AI आधारित टूल पेश किया है, जो अब आपका AI Tutor बनकर नई भाषाएं सिखाएगा। यह नया अपडेट सीधे तौर पर मशहूर लैंग्वेज लर्निंग एप Duolingo को टक्कर देगा। खास बात यह है कि यह फीचर बिल्कुल फ्री है और इसे Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
ऐसे करेगा काम Google Translate का AI Tutor फीचर
Google Translate में अब एक Practice Button जोड़ा गया है। इस पर क्लिक करने के बाद यूजर अपना Skill Level चुन सकता है – Basic, Intermediate या Advanced। इसके बाद ऐप यह पूछेगा कि आप भाषा क्यों सीखना चाहते हैं, जैसे कि Travel, Work या Personal Growth के लिए।
इसके आधार पर AI आपके लिए एक Personalized Course तैयार करेगा। इसमें यूजर्स को Listening Practice और Speaking Practice दोनों ही मिलेंगी। खास बात यह है कि कंटेंट चुने गए Scenario के हिसाब से ही तैयार किया जाएगा, जिससे भाषा सीखना और आसान हो जाएगा।
किन भाषाओं से होगी शुरुआत?
पहले चरण में यह फीचर English Speakers के लिए उपलब्ध होगा, जो Spanish और French सीखना चाहते हैं। वहीं, French, Spanish और Portuguese Speakers को English Learning Practice का विकल्प मिलेगा।
Google Translate Live Translation फीचर
इस बड़े अपडेट के साथ Google ने Translate ऐप में एक और जबरदस्त सुविधा जोड़ी है – Live Translation। इस फीचर के जरिए दो अलग भाषाएं बोलने वाले लोग एक-दूसरे से Real-Time Conversation कर पाएंगे।
Google Translate न सिर्फ Audio Translation देगा, बल्कि साथ ही Live Text Transcription भी उपलब्ध कराएगा। यानी बातचीत का पूरा ट्रांसक्रिप्शन तुरंत स्क्रीन पर दिखाई देगा।
70 भाषाओं में उपलब्ध Live Translation
Google ने दावा किया है कि उसका AI Background Noise Filter भी करेगा। इसका मतलब यह है कि अगर आप एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर बातचीत कर रहे हों, तब भी आपको साफ और स्पष्ट ट्रांसलेशन मिलेगा।
यह नया Live Translation Feature अभी 70 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है। इनमें Hindi, Tamil, Korean, French, Arabic, Spanish जैसी भाषाएं शामिल हैं।
भारत, अमेरिका और मेक्सिको में शुरू हुआ नया फीचर
Google ने इस फीचर को शुरुआत में India, USA और Mexico के यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। धीरे-धीरे इसे अन्य देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
ध्यान दें
Google Translate अब सिर्फ एक Translation App नहीं रहा, बल्कि यह अब आपका AI Tutor भी बन गया है। नई भाषा सीखने के लिए जहां पहले लोग Duolingo जैसे Language Learning Apps पर निर्भर रहते थे, वहीं अब Google Translate की मदद से बिना किसी अतिरिक्त ऐप के Spanish, French या English Learning आसान हो जाएगी।
यह अपडेट उन यूजर्स के लिए भी बेहद उपयोगी साबित होगा, जो Travel Purpose, Study Abroad या International Communication के लिए नई भाषा सीखना चाहते हैं।
TVS Orbiter Electric Scooter: TVS ने लॉन्च किया 158 किमी रेंज के साथ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और एडवांस फीचर्स
TVS Motor Company ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Orbiter Electric Scooter लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का तीसरा ई-स्कूटर है जो अब तक के पॉपुलर iQube और प्रीमियम मॉडल TVS X के बाद पेश किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें