हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ से दुर्ग-निजामुद्दीन और बिलासपुर-यलहंका के बीच 30 फेरे।
- देशभर में 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें, कुल 2024 ट्रिप्स।
- बिहार, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई सहित कई राज्यों से अतिरिक्त ट्रेनें।
CG Festival Special Trains: त्योहारों (Festival Season Travel) में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी घोषणा की है। दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पर्व (Durga Puja, Diwali, Chhath Puja Special Trains) पर भीड़ को देखते हुए देशभर में 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें (Puja Special Trains) चलाई जाएंगी। इनमें से 4 ट्रेनें छत्तीसगढ़ से चलेंगी और कुल 30 फेरों का संचालन किया जाएगा। यात्रियों को इससे दिल्ली, बेंगलुरु समेत कई बड़े शहरों तक सीधी सुविधा मिलेगी।
छत्तीसगढ़ से 4 पूजा स्पेशल ट्रेन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR Railway Zone) ने घोषणा की है कि छत्तीसगढ़ से दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर (Bilaspur, Raipur, Durg Special Trains) से पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
- दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन (Durg to Hazrat Nizamuddin Train):
गाड़ी संख्या 08760 दुर्ग से 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक हर रविवार को चलेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 08761 निजामुद्दीन से 6 अक्टूबर से 24 नवंबर तक हर सोमवार को रवाना होगी। कुल 8 फेरों का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा और पलवल स्टेशनों पर रुकेगी।
- बिलासपुर-यलहंका (बेंगलुरु) (Bilaspur to Bengaluru Special Train):
गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर से 9 सितंबर से 18 नवंबर तक हर मंगलवार को चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 08262 यलहंका से 10 सितंबर से 19 नवंबर तक हर बुधवार को रवाना होगी। कुल 22 फेरों का संचालन होगा। इस ट्रेन का ठहराव भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ और गोंदिया स्टेशनों पर रहेगा।
देशभर में चलेंगी 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें
रेलवे बोर्ड ने बताया कि इस बार पूरे देश में 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें (Indian Railways Puja Special Trains 2024) चलाई जाएंगी, जो 2024 अतिरिक्त फेरे (Additional Trips) पूरी करेंगी। यह ट्रेनें मुख्य रूप से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना, चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे भीड़भाड़ वाले स्टेशनों से यात्रियों को जोड़ेंगी।
किस राज्य से कितनी स्पेशल ट्रेनें?
- दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway): सबसे ज्यादा 48 ट्रेनें, कुल 684 ट्रिप्स।
- पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway Bihar): 14 ट्रेनें, पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर से होकर गुजरेंगी, कुल 588 ट्रिप्स।
- कोलकाता और पूर्व रेलवे (Eastern Railway Kolkata): 24 ट्रेनें, कुल 198 ट्रिप्स।
- पश्चिम रेलवे (Western Railway Mumbai): मुंबई, सूरत और वडोदरा से 24 ट्रेनें, कुल 204 ट्रिप्स।
- दक्षिण रेलवे (Southern Railway Chennai): चेन्नै, कोयंबटूर, मदुरै से 10 ट्रेनें, कुल 66 ट्रिप्स।
इसके अलावा भुवनेश्वर, पुरी, सम्बलपुर, रांची, टाटानगर, प्रयागराज और कानपुर से भी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।
त्योहारों में यात्रियों के लिए बड़ा राहत पैकेज
रेलवे प्रशासन का कहना है कि त्योहारों (Festival Travel Rush) में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जरूरत पड़ने पर स्पेशल ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है। स्पेशल ट्रेनों की सूची, समय सारणी और रूट की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (IRCTC Official Website) और नजदीकी रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि एडवांस बुकिंग (Advance Ticket Booking) कर लें ताकि त्योहारों पर अंतिम समय की परेशानी से बचा जा सके।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।