हाइलाइट्स
- यूपी में 30 अगस्त से मॉनसून फिर होगा एक्टिव
- 48 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- तापमान 3-5 डिग्री गिरेगा, उमस से मिलेगी राहत
UP Weather Update 30 August: उत्तर प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से चल रही उमस और गर्मी से लोगों को अब बड़ी राहत मिलने वाली है। लगभग सात दिनों तक सूखे जैसे हालात और चिलचिलाती धूप के बाद अब एक बार फिर से मॉनसून एक्टिव हो रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि आज यानी शनिवार से प्रदेश के कई इलाकों में मॉनसूनी बारिश शुरू हो जाएगी।
बंगाल की खाड़ी से आया नया सिस्टम
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती परिसंचरण उत्तर प्रदेश के मौसम को प्रभावित करेगा। इसके असर से शुक्रवार देर शाम से ही पश्चिमी यूपी और तराई इलाकों में मौसम बदलने की स्थितियां बनने लगी हैं।
IMD ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि सहारनपुर, मेरठ, एनसीआर और तराई के कई जिलों में अगले 48 घंटों के भीतर भारी बारिश हो सकती है।
किन जिलों में होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से सोमवार तक यूपी के कई हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। पूर्वानुमान है कि इन जिलों में बादल जमकर बरसेंगे –
पश्चिमी यूपी और एनसीआर: सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बिजनौर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस
बुंदेलखंड और आसपास: जालौन, इटावा, मैनपुरी, बांदा, झांसी, ललितपुर, चित्रकूट
पूर्वी यूपी: कौशांबी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली और आस-पास के जिले
इसके अलावा तराई के बहराइच और लखीमपुर खीरी समेत 11 जिलों में भी अच्छी बारिश की संभावना है।
तापमान में आएगी गिरावट
लगातार चल रही उमस भरी गर्मी और धूप से लोगों को अब राहत मिलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के चलते प्रदेश का तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
इसका सीधा असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ेगा। घरों में लगे एसी और कूलर भी शोपीस बन जाएंगे क्योंकि बारिश और ठंडी हवाओं से मौसम सुहावना हो जाएगा।
लखनऊ-वाराणसी का मौसम
लखनऊ: 30 अगस्त को राजधानी में धूप-छांव का दौर रहेगा। हालांकि उमस भरी गर्मी अभी बनी रहेगी।
वाराणसी: आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
अन्य शहर: प्रयागराज, प्रतापगढ़, कानपुर और गोरखपुर में भी इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है।
नोएडा और गाजियाबाद का मौसम
नोएडा: शनिवार को दिन में साफ आसमान और तेज धूप रहेगी। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। हालांकि शाम के बाद मौसम में बदलाव होगा और अगले 24 से 48 घंटों में तापमान करीब 2 डिग्री तक गिर सकता है।
गाजियाबाद: यहां आज मौसम सामान्य रहेगा लेकिन अगले दो दिन में बारिश की संभावना है।
नतीजा
यूपी में मॉनसून की सुस्ती के बाद बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है। बंगाल की खाड़ी से आए सिस्टम के कारण 30 अगस्त से लेकर अगले 3-4 दिनों तक उत्तर प्रदेश मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इससे एक तरफ जहां किसानों को राहत मिलेगी, वहीं आम लोगों को भी गर्मी और उमस से छुटकारा मिलेगा।
Festival Special Trains: त्योहारों पर 150 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, जानें कब से होगी शुरुआत और कब तक चलेंगी
: त्योहारों में ज्यादातर लोगों की चिंता यही होती है कि घर कैसे जाएंगे ? ट्रेन का टिकट कैसे मिलेगा ? क्योंकि फेस्टिवल सीजन में ट्रेनों में वेटिंग लगी रहती है। रेलवे ने इस बार लोगों की ये चिंता दूर कर दी है। रेलवे ने 150 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें