Raipur Crime News: रायपुर (Raipur) जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र (Abhanpur Police Station Area) के टोकरो गांव (Tokaro Village) में शनिवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई।
पति मुकेश सेन (Mukesh Sen) ने अपनी पत्नी प्रियंका सेन (Priyanka Sen) की रॉड (Iron Rod) से बेरहमी से हमला कर हत्या (Murder) कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति सीधे थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर (Surrender) कर दिया।
विवाद से पहले साथ बिताया वक्त
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि घटना की रात पति-पत्नी के बीच पहले आपसी संबंध (Physical Relation) बने। इसी दौरान पति ने पत्नी पर चरित्रहीनता का आरोप लगाया और शक जताया कि उसका किसी और से अवैध संबंध (Illicit Affair) है।
दोनों के बीच विवाद बढ़ा और गुस्से में आकर मुकेश ने रॉड से पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर हालत में प्रियंका को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मायके वालों ने लगाए दहेज प्रताड़ना के आरोप
प्रियंका के मायके वालों ने आरोप लगाया कि यह केवल चरित्र शंका का मामला नहीं है, बल्कि लंबे समय से दहेज प्रताड़ना (Dowry Harassment) की वजह से बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था।
उनका कहना है कि मुकेश और उसका परिवार दहेज (Dowry) के लिए प्रियंका को मारपीट कर सताता था। कई बार वह मायके लौट आई थी, लेकिन परिवारजन समझाकर उसे ससुराल भेजते रहे।
आरोपी गिरफ्तार
अभनपुर पुलिस (Abhanpur Police) ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
टोकरो गांव में इस घटना के बाद से मातम का माहौल है। लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते थे, लेकिन बात इतनी बढ़ जाएगी, इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी।