हाइलाइट्स
- जान्हवी-सिद्धार्थ की ताजा जोड़ी ने रचा रोमांस का जादू
- ‘परदेसिया’ और ‘भीगी साड़ी’ गानों ने बढ़ाई फिल्म की खूबसूरती
- बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत, मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स
Param Sundari Review: बॉलीवुड में हर साल कई रोमांटिक फिल्में आती हैं, लेकिन कुछ ही कहानियां ऐसी होती हैं जो दर्शकों के दिल में जगह बना लेती हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की नई फिल्म ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) उन्हीं फिल्मों में से एक है। तुषार जलोटा (Tushar Jalota) के निर्देशन में बनी यह फिल्म 29 अगस्त यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पहले ही दिन यह फिल्म दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रही है।
कहानी पर बात करें तो…
कहानी का सेंटर प्वॉइंट है दिल्ली का लड़का परम। वह बेहद बिंदास, स्मार्ट और दिलकश अंदाज वाला नौजवान है। वह काम के सिलसिले में केरल पहुंचता है और यहीं उसकी मुलाकात होती है जान्हवी कपूर से। वह साउथ इंडियन परंपराओं और परिवार की जड़ों से जुड़ी लड़की है। पहली मुलाकात से ही दोनों के बीच नोकझोंक और मजाक का सिलसिला शुरू होता है और धीरे-धीरे यह रिश्ता मोहब्बत में बदल जाता है।
लेकिन कहानी की असली परीक्षा तो यहां से शुरू होती है। दोनों को न सिर्फ अपने दिल की सुननी है बल्कि परिवार और समाज की अपेक्षाओं से भी जूझना है। दिल्ली और केरल की संस्कृति, भाषा और खानपान के बीच का फर्क फिल्म ने बेहद हल्के-फुल्के और मजेदार अंदाज में दिखाया है।
टू-स्टेट्स और चेन्नई एक्सप्रेस से कनेक्शन
‘परम सुंदरी’ एक नॉर्थ-साउथ लव स्टोरी है, जिसमें दिल्ली के लड़के परम और केरल की लड़की की प्रेम यात्रा दिखाई गई है। यह कहानी सिर्फ नायक-नायिका रोमांस तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें भारत की दो संस्कृतियों का खूबसूरत टकराव और मेल भी दिखाया गया है। नॉर्थ-साउथ लव स्टोरी को लोग अभिषेक वर्मन की टू-स्टेट्स (2 States) फिल्म से भी जोड़ रहे हैं।
फिल्म में कॉमेडी और इमोशंस का संतुलन काबिल-ए-तारीफ है। हालांकि कई दर्शकों को यह कहानी पहली नजर में चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express) की भी याद दिला सकती है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है यह अपनी अलग पहचान बना लेती है।
जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तब से ही लोग ‘परम सुंदरी’ की तुलना चेन्नई एक्सप्रेस और 2 स्टेट्स से करने लगे थे। वजह साफ थी कि दोनों फिल्मों में भी नॉर्थ-साउथ कल्चर क्लैश और लव स्टोरी दिखाई गई थी। लेकिन फिल्म देखने पर साफ हो जाता है कि ‘परम सुंदरी’ की अपनी अलग दुनिया है।
सिद्धार्थ और जान्हवी की कमाल जोड़ी
फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की नई जोड़ी। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ताजगी भरी और नैचुरल लगती है। सिद्धार्थ का करिश्माई अंदाज और सहज अभिनय हर फ्रेम में नजर आता है। चाहे कॉमेडी हो या इमोशनल सीन, उन्होंने अपनी स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों को बांधे रखा है। जान्हवी कपूर ने भी इस फिल्म में अपने करियर का सबसे परिपक्व अभिनय किया है। उनका किरदार कहीं भी नकली या ओवरड्रामेटिक नहीं लगता। उनकी मासूमियत ने फिल्म के किरदार को जिंदा कर दिया है।
क्या कह रहे क्रिटिक्स
मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी लिखा है कि जान्हवी का यह अब तक का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस है। वहीं सिद्धार्थ को लेकर उन्होंने कहा कि वह कहानी को और भी ऊंचाई पर ले जाते हैं।
को-स्टार्स ने भी किया बढ़िया काम
तरण आदर्श ने को-स्टार्स की तारीफ में लिखा है कि सिर्फ लीड एक्टर्स ही नहीं, बल्कि बाकी किरदारों ने भी फिल्म को गहराई दी है। रेंजी पणिक्कर साउथ इंडियन पिता की भूमिका में बेहद असरदार रहे हैं। सिद्धार्थ शंकर और मनजोत सिंह फिल्म में हल्के-फुल्के कॉमेडी मोमेंट्स जोड़ते हैं। वहीं संजय कपूर अपने खास अंदाज से फिल्म में ताजगी लाते हैं।
फिल्म के म्यूजिक ने लुभाया
‘परम सुंदरी’ का संगीत फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है। सचिन-जिगर ने इस एल्बम को बेहद खूबसूरत धुनों से सजाया है। सोनू निगम द्वारा गाया गया ‘परदेसिया’ (Pardesiya) पहले ही चार्टबस्टर बन चुका है। इसके विजुअल्स और लिरिक्स दोनों ही दर्शकों को बांध लेते हैं। श्रेया घोषाल और अदनान सामी की आवाज में गाया गया ‘भीगी साड़ी’ गाने को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
तरण आदर्श ने लिखा है कि फिल्म का म्यूजिक रिकॉल वैल्यू देता है, यानी गाने थिएटर से बाहर निकलने के बाद भी आपके दिमाग में गूंजते रहते हैं।
#OneWordReview…#ParamSundari: DELIGHTFUL.
Rating: ⭐️⭐️⭐½
A feel-good entertainer that works for the most part… Crackling chemistry [#SidharthMalhotra – #JanhviKapoor] + excellent music [#Pardesiya] are its strongest assets. #ParamSundariReviewContrary to speculation,… pic.twitter.com/OCQZvIGszn
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 29, 2025
सिर्फ लोकेशन के लिए भी देख सकते हैं फिल्म
फिल्म की शूटिंग केरल की खूबसूरत वादियों में हुई है। बैकवॉटर्स, हरे-भरे खेत और पारंपरिक त्योहारों के दृश्य इस फिल्म को विजुअली शानदार बना देते हैं। खासकर वल्लमकली बोट रेस का क्लाइमैक्स सीन दर्शकों को रोमांचित कर देता है। फिल्म के कुछ लोकेशन इतने खूबसूरत हैं कि सिर्फ इन्हीं का लुत्फ लेने के लिए फिल्म देखी जा सकती है।
कैसा है तुषार जलोटा का डायरेक्शन
तुषार जलोटा ने रोमांस और ड्रामा का संतुलन बखूबी साधा है। फिल्म का पहला हाफ बेहद एंटरटेनिंग है और दर्शकों को हंसी-मज़ाक, गानों और हल्की-फुल्की रोमांस से जोड़े रखता है। हालांकि इंटरवल के बाद के कुछ हिस्से थोड़े लंबे लगते हैं और इन्हें और क्रिस्प किया जा सकता था। लेकिन कुल मिलाकर उनका डायरेक्शन ईमानदार है।
ये भी पढ़ें- Benefits Of Ghee In Diet: क्यों लगाते हैं रोटी में घी? जानिए इसके फायदे, ये 6 बड़ी बीमारियां आपसे रहेंगी दूर
तरण आदर्श ने इस फिल्म को 3.5 स्टार देते हुए इसे फील-गुड एंटरटेनर कहा है। उनके अनुसार जान्हवी और सिद्धार्थ की शानदार केमिस्ट्री और बेहतरीन संगीत इसकी सबसे बड़ी खूबी है। वहीं क्रिटिक रोहित जायसवाल ने इस जोड़ी की तारीफ करते हुए इसे खूबसूरत सिनेमाई सफर बताया है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर शानदार रिस्पांस मिल रहा है। सोशल मीडिया पर दर्शक जान्हवी और सिद्धार्थ की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं।
REVIEW – #ParamSundari ★★★½
Super Entertaining – Param Sundari is a breezy entertainer that manages to hold attention,the film thrives on its vibrant energy, heartfelt storytelling and a refreshing approach to romance.#SidharthMalhotra and #JanhviKapoor SHINES BRIGHT… pic.twitter.com/9UNkpqfeQf
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) August 29, 2025
क्या है बॉक्स ऑफिस का अनुमान
फिल्म की एडवांस बुकिंग 26 अगस्त को शुरू हुई थी और पहले 24 घंटे में ही दस हजार टिकट बिक गए थे। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म की ओपनिंग सात से दस करोड़ रुपए की हो सकती है। अगर माउथ पब्लिसिटी अच्छी रही तो आने वाले दिनों में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ सकता है। फिल्म की माउथ पब्लिसिटी अभी तक पॉजिटिव नजर आ रही है।
फिल्म में ये कमजोरियां भी शामिल
फिल्म इंटरवल के बाद का हिस्सा थोड़ी धीमी गति का लगता है और कुछ सीन पहले से देखे-समझे लगते हैं। कुछ दर्शकों ने कहानी को फ्लैट बताया है और कहा है कि इंटरवल के बाद सारी कहानी रिपिटेशन लगती है। बावजूद इसके फिल्म दर्शकों को याद रही जाती है।
ये भी पढ़ें- Maruti Fronx Hybrid: भारत में माइलेज का नया बादशाह, मारुति ला रही है Fronx का हाइब्रिड मॉडल, 35kmpl तक का माइलेज
FAQ
Q: परम सुंदरी फिल्म की कहानी क्या है?
परम सुंदरी एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें दिल्ली के लड़के और केरल की लड़की की लव स्टोरी दिखाई गई है। फिल्म नॉर्थ और साउथ की संस्कृतियों के मेल और टकराव को मजेदार अंदाज में पेश करती है।
Q: परम सुंदरी में मुख्य कलाकार कौन हैं?
इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इनके अलावा रेंजी पणिक्कर, संजय कपूर, सिद्धार्थ शंकर और मनजोत सिंह भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
Q: परम सुंदरी को क्रिटिक्स से कैसी प्रतिक्रिया मिली है?
फिल्म को क्रिटिक्स से सकारात्मक रिव्यू मिले हैं। तरण आदर्श ने इसे 3.5 स्टार दिए हैं और जान्हवी-सिद्धार्थ की केमिस्ट्री और फिल्म के संगीत की तारीफ की है।
Aneet Padda’s Next Film: ‘Saiyaara’ ब्लॉकबस्टर होने के बाद अनीत पड्डा की चांदी, अब इस बड़े फिल्म डायरेक्टर के साथ करेंगी
बॉलीवुड में डेब्यू के साथ ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली अनीत पड्डा अब फैंस के लिए नई खबर लेकर आई हैं। ‘सैयारा’ की ब्लॉकबस्टर सफलता इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।