हाइलाइट्स
- लव जिहाद के लिए फंडिंग का आरोप
- दो आरोपियों के बयान पर केस दर्ज
- बेटी भी इस केस में जमानत पर है
MP Indore Congress Councillor Anwar Qadri Love Jihad Case: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, लव जिहाद (Love Jihad) मामले में इंदौर काग्रेस पार्षद अनवर कादरी (Indore Congress councilor Anwar Qadri) फरार चल रहा था।
कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी (Indore Congress councilor Anwar Qadri) के खिलाफ इंदौर (Indore) के बाणगंगा पुलिस थाना (Banganga Police Station) में दो मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक में उस पर लव जिहाद (Love Jihad) के लिए आर्थिक सहायता (funding) देने का भी आरोप है। इस मामले में उसकी बेटी आयशा कादरी (Ayesha Qadri) को गिरफ्तार किया था, हालांकि, बाद में उसे जमानत मिल गई। काग्रेस पार्षद अनवर कादरी (Indore Congress councilor Anwar Qadri) पर पुलिस ने 40 हजार रुपए का इनाम भी रखा था। पुलिस उसकी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही थी।
भीड़ से अनवर को मारा थप्पड़
इंदौर कोर्ट (Indore Court) में पेश होने के बाद पुलिसकर्मी आरोपी पार्षद अनवर कादरी (Indore Congress councilor Anwar Qadri) को दौड़ाते हुए पुलिस वाहन तक ले गए। इसी दौरान, भीड़ में से किसी ने उसे थप्पड़ भी मारा। सरेंडर करते समय उसके साथ कोर्ट में कुछ वकील भी मौजूद थे।
इंदौर-उज्जैन में अनवर पर 22 केस
- पार्षद अनवर कादरी (Indore Congress councilor Anwar Qadri) का पूरा नाम मोहम्मद असलम कादरी है।
- अनवर कादरी पर इंदौर और उज्जैन के कई थानों में केस दर्ज हैं।
- उज्जैन में धारा 392 के तहत एक मामला दर्ज है।
- इंदौर के संयोगितागंज थाने में 7
- सदर बाजार थाना में 4
- खजराना थाना में 3
- बाणगंगा थाना में 2
- चंदन नगर थाना में 2
- जूनी इंदौर, सराफा, छोटी ग्वालटोली और एमजी रोड थाने में 1-1 मामला दर्ज है।
यह खबर भी पढ़ें: Rahul Gandhi Case: Bhopal Court ने भेजा समन, पूर्व CM के बेटे पर लगाया था पनामा पेपर्स केस में शामिल होने का आरोप
हिंदू लड़कियों को फंसाने दिए थे रुपए
लव जिहाद (Love Jihad) के आरोप में बाणगंगा पुलिस (Banganga Police Station) ने 15 जून को दो युवकों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उन्होंने बताया था कि हिंदू लड़कियों को फंसाने और उनसे शादी करने के लिए अनवर कादरी उन्हें ₹2 लाख दिए थे। इस खुलासे के बाद कादरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया और वह फरार हो गया था।
पार्षदी खत्म करने का प्रस्ताव भी मंजूर
अनवर कादरी (Indore Congress councilor Anwar Qadri) को पार्षद पद से हटाने के लिए महापौर परिषद की बैठक में प्रस्ताव मंजूर किया जा चुका है। इस मामले में संभागायुक्त दीपक सिंह (Divisional Commissioner Deepak Singh) भी अनवर कादरी को शोकाज जारी कर चुके थे। हालांकि, आदेश के बाद भी उसकी ओर से 25 अगस्त तक कोई जवाब सामने नहीं आया।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP BJP MLA Vs DM Controversy: भिंड के बीजेपी विधायक नरेंद्र कुशवाह भोपाल तलब, कलेक्टर पर हाथ उठाने के मामले में प्रदेशाध्यक्ष ने मांगा जवाब
Madhya Pradesh (MP) BJP MLA Narendra Kushwaha Vs Bhind Collector Case: भिंड में कलेक्टर के साथ हुए विवाद के बाद, भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा को पार्टी कार्यालय में तलब किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…