MP Indore Shraddha Tiwari Missing Case Update: मध्यप्रदेश के इंदौर की 7 दिन से लापता श्रद्धा तिवारी शादी कर लौट आई है। एमआईजी पुलिस थाने में पति के साथ पहुंचकर श्रद्धा ने लव मैरिज करने की जानकारी दी। दो दिन पहले ही उसके पिता ने श्रद्धा पर 51 हजार का इनाम घोषित किया था।
23 अगस्त को कॉलेज के सिलसिले में श्रद्धा तिवारी घर से निकली थी, लेकिन जब वह देरशाम तक नहीं लौटी तो परिजन को चिंता सताने लगी। अचानक घर से चले जाने के बाद पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी। गुरुवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि श्रद्धा मंदसौर में है और उसने अपने माता-पिता से भी संपर्क किया है। लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने उससे संपर्क किया और देररात को पति के साथ श्रद्धा इंदौर के एमआईजी पुलिस थाने में पहुंची।
घर में उल्टी फोटो टांग किया टोटका
श्रद्धा के लापता होने के बाद उनकी इंस्टाग्राम आईडी भी डिलीट हो गई थी, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई थी। परिजनों ने श्रद्धा की खोज के लिए एक टोटका भी किया था, जिसके तहत उन्होंने उसकी उल्टी फोटो घर में टांग दी थी।
भोपाल में सीएम से मिले थे परिजन
इंदौर एमआईजी थाना पुलिस श्रद्धा और उसके पति से पूछताछ कर रही है। परिजन ने श्रद्धा का पता पबाने वाले के लिए 51 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। भोपाल पहुंचकर उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की। बेटी को ढूंढने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई थी।
घरवालों की डांट से नाराज थी श्रद्धा
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि माता-पिता की डांट से नाराज होकर श्रद्धा ने घर छोड़ा था। इस वक्त उसे अपना प्रेमी उसकी सबसे ज्यादा देखभाल करने वाला लगा और उसने उससे शादी करने का निर्णय लिया।
यह खबर भी पढ़ें: MP Rain Alert:मध्यप्रदेश में दो स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में आज भारी बारिश की संभावना, तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
पुलिस नहीं ट्रेस कर पाई लोकेशन
23 अगस्त को सीसीटीवी फुटेज में श्रद्धा अपने घर के पास से जाती दिखी थी। एक गली से निकलकर एमआर-4 की ओर जाती नजर आई। पुलिस को शक था कि वह उज्जैन गई हो सकती है। हालांकि, मोबाइल घर छोड़ जाने से श्रद्धा की लोकेशन ट्रेस नही कर पाए।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Nikita Lodhi Missing Case: पंजाब से मिली रायसेन की निकिता लोधी, 10 दिन से ढूंढ रही थी पुलिस, सामने आई चौंकाने वाली कहानी
Raisen Gairatganj Girl Nikita Lodhi Missing case Found In Punjab: मध्य प्रदेश में युवतियों के रहस्यमयी ढंग से गायब होने से हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच कटनी की अर्चना तिवारी के मिलने के बाद अब रायसेन की 18 साल की निकिता लोधी को भी पुलिस ने आखिरकार ढूंढ लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…