Kondagaon Forest Dispute: कोंडागांव जिले में रविवार को जंगल की अवैध कटाई को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। ग्राम शामपुर और फुका गिरोला के ग्रामीण आपस में भिड़ गए। इस दौरान मारपीट इतनी बढ़ी कि दर्जनों लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मारपीट की घटना के बाद सोमवार को शामपुर और आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीण कोंडागांव थाने के बाहर जमा हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि वे केवल जंगल बचाने की मांग कर रहे थे, लेकिन उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और हिंसा की गई।
आक्रोशित ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक जंगल की अंधाधुंध कटाई नहीं रुकेगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।
सीमा विवाद बना तनाव की जड़
सूत्रों के अनुसार, यह विवाद सिर्फ जंगल की कटाई तक सीमित नहीं है। असल वजह गांवों की सीमा और जंगल की जमीन पर कब्जे का झगड़ा है। दोनों गांवों के बीच लंबे समय से यह तनाव बना हुआ है और रविवार की घटना ने इसे और उग्र बना दिया।
दोषियों पर कार्रवाई और जंगल की सुरक्षा की मांग
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अवैध कटाई करने वालों और मारपीट में शामिल दोषियों पर तुरंत FIR दर्ज हो। साथ ही जंगल की जमीन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
पुलिस की कार्रवाई
एडिशनल एसपी कौशलेन्द्र पटेल ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने हालात को काबू करने की कोशिश की है। दोनों पक्षों को समझाइश दी जा रही है और दोषियों पर FIR दर्ज की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि शांति बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: दुर्ग में भुइंया सॉफ्टवेयर हैकिंग और फर्जी जमीन बंटवारे का खुलासा: 36 लाख लोन ठगी से लेकर 500 करोड़ की जमीन पर खेल
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में तीजाहीन बहनों से अवैध वसूली का आरोप: हिर्री थाना प्रभारी अवनीश पासवान सस्पेंड, शिकायत पर तुरंत कार्रवाई