Bilaspur Police Checking Controversy: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में तीजा पर्व (Teeja Festival) के दौरान बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि हिर्री थाना (Hirri Police Station) के टीआई (TI) अवनीश पासवान (Avnish Paswan) ने वाहनों की चेकिंग के दौरान तीजाहीन बहनों (Teeja Women) से अवैध वसूली (Illegal Collection) की। यह घटना भोजपुरी टोल प्लाजा (Bhojpuri Toll Plaza) के पास हुई।
मामला सामने आने के बाद एसएसपी (SSP) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड (Suspend) कर दिया।
यह भी पढ़ें: CG NHM Employees Strike: एनएचएम कर्मियों का आंदोलन जारी, सूरजपुर में सिर मुंडवाकार जताया विरोध
एसएसपी के स्पष्ट निर्देशों की अनदेखी
जानकारी के मुताबिक, एसएसपी ने हाल ही में सभी थाना और चौकी प्रभारियों की बैठक ली थी। इस बैठक में 20 अगस्त की रात 10:30 बजे यह साफ निर्देश दिए गए थे कि वाहन चेकिंग (Vehicle Checking) जरूर की जाए, लेकिन इसमें विवेक और संवेदनशीलता का इस्तेमाल होना चाहिए। खासकर महिलाओं, बच्चों और परिवार वालों को अनावश्यक रूप से रोकने और परेशान करने से बचने के लिए कहा गया था।
शिकायत पर तुरंत कार्रवाई
निर्देशों के बावजूद हिर्री पुलिसकर्मी टोल प्लाजा के पास महिलाओं और परिवार वालों की जांच कर रहे थे। इस घटना से स्थानीय लोग नाराज हुए और इसकी शिकायत सीधे डिप्टी सीएम (Deputy CM) और एसएसपी तक पहुंचाई।
देखें आदेश-
शिकायत के साथ-साथ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) और अखबारों में वायरल हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने जांच की और पाया कि आदेशों की अवहेलना हुई है।
टीआई सस्पेंड, मिलेगा भत्ता
इसके बाद हिर्री थाना प्रभारी अवनीश पासवान को लाइन अटैच कर दिया गया। निलंबन आदेश (Suspension Order) में यह भी साफ किया गया कि निलंबन की अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता (Subsistence Allowance) मिलेगा, लेकिन उनकी सेवाएं अब रक्षित केंद्र बिलासपुर (Reserved Center Bilaspur) से संबद्ध रहेंगी।
त्योहारों पर विशेष सावधानी की अपील
पुलिस अधीक्षकों की बैठक में पहले ही कहा गया था कि तीज-त्योहार जैसे अवसरों पर महिलाएं और परिवारजन बड़ी संख्या में अपने रिश्तेदारों से मिलने बाहर निकलते हैं।
ऐसे समय पर वाहन चेकिंग के नाम पर उन्हें परेशान करना सामाजिक माहौल बिगाड़ सकता है। एसएसपी ने दोहराया कि भविष्य में अगर कोई भी पुलिसकर्मी ऐसे आदेशों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर के इस गांव में 10 दिनों से बिजली संकट: ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीणों का हाहाकार, फसल पर मंडराया खतरा
FAQ
प्रश्न 1: बिलासपुर पुलिस विवाद में कौन से अधिकारी सस्पेंड हुए?
उत्तर: हिर्री थाना प्रभारी अवनीश पासवान को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है।
प्रश्न 2: मामला किस घटना से जुड़ा है?
उत्तर: तीजा पर्व पर वाहनों की चेकिंग के दौरान तीजाहीन बहनों से अवैध वसूली का आरोप लगा था।
प्रश्न 3: एसएसपी ने क्या निर्देश दिए थे?
उत्तर: एसएसपी ने निर्देश दिया था कि चेकिंग में विवेक और संवेदनशीलता बरती जाए और महिलाओं व परिवारों को बेवजह परेशान न किया जाए।
प्रश्न 4: निलंबन के बाद टीआई को क्या मिलेगा?
उत्तर: निलंबन की अवधि में उन्हें नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।