हाइलाइट्स
- वोट चोरी के खिलाफ एमपी कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन।
- भोपाल में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ मार्च, कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
- बीजेपी पर मतदाता सूची में हेरफेर का गंभीर आरोप।
MP Bhopal Congress Protest Voter Adhikar Satyagraha: चुनावों में वोट चोरी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष लगातार मोदी सरकार हमलावर बना हुआ है। राजधानी भोपाल कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ पैदल मार्च निकाला। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने मतदाता सूची में हेरफेर कर चुनाव जीते और लोकतंत्र का गला घोंटा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई नेताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला और वोट चोरी को लेकर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने मतदाता सूची में हेरफेर कर सत्ता हासिल की है।
भोपाल में कांग्रेस का वोटर अधिकार मार्च
राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने गुरुवार को एक बड़ा प्रदर्शन करते हुए ‘वोटर अधिकार सत्याग्रह सभा’ और ‘वोट चोर गद्दी छोड़ पैदल मार्च’ का आयोजन किया। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, और वरिष्ठ नेता संजय दत्त सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने राजभवन की ओर कूच करते हुए केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
कांग्रेस का प्रदर्शन, सुरक्षा के सख्त इंतजाम
मार्च के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वोट चोरी के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जैसे ही प्रदर्शनकारियों ने राजभवन की ओर कूच किया, पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। पुलिस ने यहां पहले से सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए थे। बेरिकेड्स लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका गया, जबकि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
बीजेपी ने वोटर लिस्ट में की हेरफेर
कांग्रेस का दावा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने मतदाता सूची में व्यापक हेरफेर की, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित हुई। कांग्रेस नेताओं ने इसे लोकतंत्र के साथ धोखा करार देते हुए इसे सत्ता तक पहुंचने की “अनैतिक चाल” बताया।
ये खबर भी पढ़ें… उज्जैन के 5 वकीलों को 7 साल तक की सजा: दबंगई ऐसी कि पत्रकार को पीटा, जज हटवाने आवेदन लगाए, इंदौर ट्रांसफर करना पड़ा केस
जीतू पटवारी ने PM और BJP पर साधा निशाना
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “2014 में बीजेपी ने ‘नए भारत’ और ‘रामराज्य’ का सपना दिखाया, लेकिन 2017 से घोटालों और षड्यंत्रों का सिलसिला शुरू हुआ।”
- लोकतंत्र पर हमला: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने छह राज्यों में राज्यपालों को मोहरा बनाकर लोकतंत्र की नींव पर हमला किया है।
- खोखा पद्धति का आरोप: उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने देशभर में 500 से अधिक विपक्षी विधायकों की खरीद-फरोख्त की, जिसमें मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया का उदाहरण दिया गया। साथ ही नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर दबाव बनाने की बात भी कही।
- वोट की चोरी: पटवारी ने सवाल उठाया कि कुछ सीटों पर जीत-हार के अंतर से दस गुना अधिक वोट कैसे बढ़ गए। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकारें वोट चोरी के जरिए सत्ता में बनी हुई हैं।
- ड्रग्स और शराब का मुद्दा: उन्होंने आरोप लगाया कि भोपाल ड्रग माफिया का अड्डा बनता जा रहा है और नशे का जाल प्रदेशभर में फैला है। साथ ही कहा कि मध्य प्रदेश शराब खपत में देश में अव्वल हो गया है।
- बीजेपी नेताओं पर ड्रग माफिया से संबंध का आरोप: पटवारी ने कहा कि मंत्री विश्वास सारंग, प्रहलाद पटेल और जगदीश देवड़ा की तस्वीरें ड्रग माफियाओं के साथ सामने आई हैं और पूछा कि क्या इनसे इस्तीफा लिया जाएगा?
इधर, महिलाओं को लेकर दिए विवादित बयान पर अपने बचाव में जीतू पटवारी ने कहा कि जब वह सच बोलते हैं, तो उन्हें बदनाम किया जाता है। उन्होंने कहा कि उनके भी परिवार में बेटियां हैं और मीडिया को मैनेज करके उन पर निशाना साधा जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं और शराब से संबंधित उनका बयान विपक्ष की एक रिपोर्ट पर आधारित था, जिसे कई मीडिया संस्थानों ने भी चलाया था। उन्होंने कहा कि यदि वह मीडिया की रिपोर्ट पर विश्वास नहीं करेंगे तो किस पर करेंगे।