एशिया पैसेफिक पैडल कप 29 अगस्त से शुरू होगा। पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की सौतेली बहन अमरजोत कौर भी इंडियन टीम का हिस्सा हैं।
अमरजोत कौर का निकनेम एमी बुंदेल है।
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने शबनम को तलाक देकर पंजाबी एक्ट्रेस नीना बुंदेल से शादी की थी।
अमरजोत कौर योगराज सिंह और नीना बुंदेल की बेटी हैं।
अमरजोत कौर की युवराज सिंह के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। युवी कई बार बहन के साथ फोटो शेयर करती हैं।
अमरजोत कौर जिस खेल में भारत के लिए खेलेंगी, उसे टेनिस और स्क्वैश का कॉम्बो माना जाता है।
पैडल स्पोर्ट्स डबल्स कैटेगरी में खेला जाता है। कोर्ट चारों ओर से कांच या जाली से घिरा होता है।
अमरजोत कौर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 33 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।