छत्तीसगढ़ के बस्तर में लगातार बारिश से व्यवस्थाएं चौपट हो गई हैं। दंतेवाड़ा जिले में हुई तेज बारिश से इंद्रावती नदी उफान पर है। इससे शंखनी-डंकनी नदी का पानी नहीं बह पाया और आसपास के गांवों में भारी तबाही मच गई। जानकारों की मानें तो लगभग 53 साल पहले सन 1972 में डंकनी नदी का ऐसा रौद्ररूप देखने को मिला था। यहां 2196 लोग राहत शिविर में शिफ्ट किए गए हैं।