हाइलाइट्स
- सबसे पहले अपनी वीडियो को सामान्य तरीके से रील के रूप में अपलोड करें।
- एडिटिंग पूरी होने के बाद Next (नेक्स्ट) पर टैप करें और कैप्शन स्क्रीन पर जाएं।
- यहां Link a Reel (लिंक अ रील) का विकल्प मिलेगा।
Instagram New Feature: Meta के स्वामित्व वाला Instagram (इंस्टाग्राम) लगातार अपने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है। इस बार प्लेटफॉर्म ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक और बड़ा अपडेट किया है। अब Linked Reels (लिंक्ड रील्स) फीचर की मदद से कोई भी क्रिएटर अपनी कई रील्स को जोड़कर एक तरह की सीरीज़ बना सकता है। यह बदलाव खास तौर पर उन क्रिएटर्स और ब्रांड्स के लिए फायदेमंद होगा जो मल्टी-पार्ट कंटेंट, ट्यूटोरियल्स, ट्रैवल डायरी, रेसिपीज़ या व्लॉग्स बनाते हैं। पहले जहां दर्शकों को अगली रील ढूंढने के लिए प्रोफ़ाइल स्क्रॉल करनी पड़ती थी, अब वे सीधे लिंक्ड रील पर जा सकेंगे।
किसके लिए होगा फायदेमंद
यह नया फीचर सिर्फ प्रोफेशनल क्रिएटर्स के लिए नहीं बल्कि पर्सनल अकाउंट वाले यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध रहेगा।
-
Influencers (इन्फ्लुएंसर्स) अब अपने ऑडियंस को सीरीज़ फॉर्म में कंटेंट दिखा सकेंगे।
-
Brands (ब्रांड्स) और Small Businesses (छोटे बिज़नेस) आसानी से अपने प्रोडक्ट्स और कैम्पेन को लिंक कर पाएंगे।
-
कंटेंट क्रिएटर्स को अब बार-बार “Part 2 देखें” कहने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: Bihar Teacher Recruitment Update: बिहार में जल्द शुरू होगी शिक्षक भर्ती, BPSC को मिलेगा खाली पदों का ब्योरा
कब और कैसे मिलेगा फीचर
इंस्टाग्राम यह फीचर Server-Side Update (सर्वर साइड अपडेट) के ज़रिए धीरे-धीरे रोलआउट कर रहा है। फिलहाल यह सभी को उपलब्ध नहीं है। कुछ यूज़र्स को इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए Creator Account (क्रिएटर अकाउंट) या Professional Account (प्रोफेशनल अकाउंट) पर स्विच करना पड़ सकता है।
नए पोस्ट में Reel लिंक करने का तरीका
-
सबसे पहले अपनी वीडियो को सामान्य तरीके से रील के रूप में अपलोड करें।
-
एडिटिंग पूरी होने के बाद Next (नेक्स्ट) पर टैप करें और कैप्शन स्क्रीन पर जाएं।
-
यहां Link a Reel (लिंक अ रील) का विकल्प मिलेगा।
-
अपनी रील चुनें और चाहें तो टाइटल डालें।
-
अब रील पब्लिश करें, इसके साथ आपकी लिंक्ड रील भी जुड़ जाएगी।
पहले से मौजूद Reel में लिंक कैसे जोड़ें
-
अपने प्रोफ़ाइल से उस रील को खोलें।
-
ऊपर दिए गए Three Dot Menu (थ्री डॉट मेन्यू) पर टैप करें।
-
Link a Reel (लिंक अ रील) विकल्प चुनें।
-
लिस्ट से अपनी रील सेलेक्ट करें और चाहें तो टाइटल डालें।
-
OK (ओके) दबाकर प्रोसेस पूरा करें।
क्यों है यह फीचर खास?
-
मल्टी-पार्ट कंटेंट को व्यवस्थित तरीके से दिखाने का आसान तरीका।
-
ब्रांड्स और बिज़नेस के लिए बेहतर एंगेजमेंट का मौका।
-
क्रिएटर्स की रीच और फॉलोअर्स के साथ कनेक्शन और मजबूत होगा।
Festival Special Train: झांसी से पुरी के लिए MP से होकर चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग
Jhansi Puri Weekly Special Train Gwalior Railway News 2025: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं और आरामदायक यात्रा को लेकर लगातार सेवाओं में बढ़ोतरी कर रहा है। अब रेलवे ने दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।