हाइलाइट्स
- झांसी-पुरी के बीच चलेगी फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेन।
- ग्वालियर, भिंड होकर 19 सितंबर से चलेगी स्पेशल ट्रेन।
- यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन का फैसला।
Jhansi Puri Weekly Special Train Gwalior Railway News 2025: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं और आरामदायक यात्रा को लेकर लगातार सेवाओं में बढ़ोतरी कर रहा है। अब रेलवे ने दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से पुरी (ओडिशा) के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। जो खासतौर पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। चलिए जानते हैं ट्रेनों का टाइम टेबल…
त्योहारी सीजन में यात्रियों को बड़ी राहत
भारतीय रेलवे ने दीपावली समेत त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए झांसी से एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की है। रेलवे ने गाड़ी संख्या 01929/01930 झांसी-पुरी-झांसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 19 सितंबर से 29 नवंबर 2025 तक चलेगी। इस दौरान ट्रेन कुल 11-11 फेरे लगाएगी।
जानें स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग
- ट्रेन नंबर 01929 झांसी-पुरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार सुबह 11:55 बजे झांसी से रवाना होगी। यह ट्रेन दतिया, डबरा होते हुए दोपहर 1.25 बजे ग्वालियर आएगी और अगले दिन शनिवार रात 8:15 बजे पुरी पहुंचेगी। यह 19 सितंबर से 28 नवंबर तक चलेगी।
- ट्रेन नंबर 01930 पुरी-झांसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर शनिवार रात 11:45 बजे पुरी से रवाना होकर सोमवार सुबह 11:15 बजे झांसी पहुंचेगी। यह ट्रेन सोमवार की सुबह 8.25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर से 29 नवंबर तक चलेगी।
स्पेशल ट्रेन प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव
दतिया, डबरा, ग्वालियर, मालनपुर, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी, सूबेदारगंज, मिर्जापुर, गया, कोडरमा, गोमोह, आद्रा, बांकुरा, बिष्णुपुर, मिदनापुर, हिजली, बालासोर, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड सहित कई स्टेशनों पर ठहराव होगा।
यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि ये ट्रेन झांसी से ग्वालियर, भिंड, इटावा होकर संचालित की जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन के भिंड, इटावा से होकर चलने से अंचल के यात्रियों को फायदा मिलेगा।
ट्रेन की कोच पॉजिशन
यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में कुल 19 कोच होंगे।
- 2 एसएलआर (SLR)
- 2 एसी द्वितीय श्रेणी
- 5 एसी तृतीय श्रेणी
- 4 स्लीपर क्लास
- 6 इकॉनॉमी क्लास कोच
ये खबर भी पढ़ें… Festival Special Train: त्योहारों पर सफर होगा आसान, रानी कमलापति से दानापुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल
रेलवे ने यात्रियों से की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले समय-सारणी की पुष्टि अवश्य करें और सीट आरक्षित कर यात्रा सुनिश्चित करें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।