हाइलाइट्स
-
2025 से 2027 तक कई नई 7-सीटर हाइब्रिड एसयूवी भारत में लॉन्च होंगी।
-
मारुति, टोयोटा, हुंडई, रेनॉ और निसान जैसी कंपनियां शामिल।
-
25 kmpl तक माइलेज और ADAS, सनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे।
7-Seater Hybrid SUV: भारत (India) का ऑटोमोबाइल बाजार तेजी से बदल रहा है और 2025 से 2027 तक कई बड़ी कंपनियां अपनी नई 7-सीटर हाइब्रिड एसयूवी (7-Seater Hybrid SUV) लॉन्च करेंगी। ये गाड़ियां हाई माइलेज, एडवांस फीचर्स और बेहतर स्पेस के साथ परिवारों के लिए बेस्ट विकल्प साबित होंगी।
भारतीय बाजार में बढ़ती हाइब्रिड एसयूवी की डिमांड
भारत (India) का ऑटोमोबाइल (Automobile) बाजार अब इलेक्ट्रिक (Electric) और हाइब्रिड (Hybrid) वाहनों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। खासकर परिवारों (Family) में 7-सीटर (7-Seater) एसयूवी (SUV) हमेशा से ही पसंदीदा रही हैं। यही कारण है कि 2025 से 2027 के बीच देश में कई बड़ी कंपनियां नई 7-सीटर हाइब्रिड एसयूवी लॉन्च करने वाली हैं।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 7-सीटर
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) का 7-सीटर वर्जन 2025 की दूसरी छमाही में पेश कर सकती है। यह कंपनी के ग्लोबल C प्लेटफॉर्म (Global C Platform) पर बेस्ड होगी। इसमें 1.5-लीटर K15C पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड (Mild Hybrid) और 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड (Strong Hybrid) इंजन मिलने की उम्मीद है। दावा किया जा रहा है कि यह 25 kmpl से ज्यादा माइलेज देगी। इसका सीधा मुकाबला हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar), टाटा सफारी (Tata Safari) और महिंद्रा XUV700 (Mahindra XUV700) से होगा।
टोयोटा हाइराइडर 7-सीटर
टोयोटा (Toyota) भी 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में हाइराइडर (Hyryder) का 7-सीटर वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। यह मारुति ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) के प्लेटफॉर्म पर बनेगी लेकिन इसका डिजाइन अलग होगा। इसमें नया ग्रिल (Grille), प्रीमियम स्टाइल और ADAS (Advanced Driver Assistance System) जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे।
हुंडई Ni1i 7-सीटर हाइब्रिड एसयूवी
हुंडई (Hyundai) भारत (India) में अपनी पहली 7-सीटर हाइब्रिड एसयूवी Ni1i लॉन्च करने जा रही है। इसे 2027 तक पेश किया जा सकता है। यह अल्काजार (Alcazar) और टक्सन (Tucson) के बीच पोजिशन होगी। महाराष्ट्र (Maharashtra) के तालेगांव प्लांट (Talegaon Plant) में इसका प्रोडक्शन होगा। इसमें 1.5-लीटर या 1.6-लीटर हाइब्रिड इंजन मिलेगा, जो 25 kmpl से ज्यादा माइलेज देगा।
रेनॉ बोरियल 7-सीटर
रेनॉ (Renault) 2026 में अपनी नई 7-सीटर हाइब्रिड एसयूवी बोरियल (Boreal) लॉन्च करेगी। यह तीसरी जनरेशन डस्टर (Duster) का एक्सटेंडेड वर्जन होगी और CMF-B प्लेटफॉर्म (CMF-B Platform) पर बेस्ड होगी। इसमें माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन होंगे, जो 115 BHP की पावर देंगे।
निसान की 7-सीटर हाइब्रिड एसयूवी
निसान (Nissan) भी भारत में 2026-2027 तक अपनी 7-सीटर हाइब्रिड एसयूवी लॉन्च करेगी। यह रेनॉ बोरियल (Renault Boreal) के प्लेटफॉर्म पर बनेगी लेकिन डिजाइन अलग होगा। इसमें निसान मैग्नाइट (Magnite) से प्रेरित डिजाइन देखने को मिलेगा। 115 BHP वाला हाइब्रिड इंजन इसे बेहतरीन फ्यूल एफिशियंसी और पावर देगा।
कब होगी लांच
2025 से 2027 तक भारत में लॉन्च होने वाली ये 7-सीटर हाइब्रिड एसयूवी न सिर्फ स्पेस और कम्फर्ट देंगी बल्कि 25 kmpl तक का माइलेज और एडवांस फीचर्स भी पेश करेंगी। अगर आप फैमिली के लिए सनरूफ, ADAS और हाई माइलेज वाली एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं।
Flipkart Black Membership:फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया प्रीमियम मेंबरशिप प्रोग्राम फ्लिपकार्ट ब्लैक, जानें किसे मिलेगा फायदा
ई-कॉमर्स दिग्गज Flipkart ने भारत में अपने प्रीमियम शॉपिंग अनुभव को और मजबूत बनाने के लिए Flipkart Black Membership लॉन्च की है। यह एक पेड सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम है, जो यूज़र्स को शॉपिंग, एंटरटेनमेंट और ट्रैवल से जुड़े कई विशेष लाभ प्रदान करता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें