Insects Home Remedies: बारिश के मौसम में कई तरह की समस्या सामने आती है, जिसमें से सबसे आम है कीड़े-मकौड़े। अगर आपके घर में भी जगह-जगह मक्खी, मच्छर या फिर दूसरे कीड़े-मकौड़े नजर आते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। ये कीड़े न सिर्फ गंदगी फैलाते हैं, बल्कि खाने-पीने की चीजों को भी खराब करते हैं और बीमारियों का खतरा बढ़ा देते हैं। ऐसे में इन्हें भगाने के लिए बाजार की केमिकल वाली दवाइयों की बजाय आप घर के ही आसान और देसी नुस्खे आजमा सकते हैं। ये नुस्खे असरदार होने के साथ-साथ सुरक्षित भी हैं।
आइए जानते हैं घरेलू उपायों के बारे में जिससे आप अपने घर को कीड़े-मकौड़ों से छुटकारा दिला सकते हैं
1. फलों से उड़ने वाले कीड़े भगाएं
फलों के ऊपर मंडराने वाले कीड़े भगाने के लिए सिरके और पानी का मिश्रण बनाएं। इस सोल्यूशन को टिशू की मदद से फलों की टोकरी के किनारों पर लगाएं या कीड़ों पर स्प्रे करें। इससे फल साफ-सुरक्षित रहेंगे।
2. मकड़ी के जाले हटाएं
मकड़ी और उसके जालों से छुटकारा पाने के लिए पानी में नमक मिलाकर जालों पर छिड़कें। इससे मकड़ी भाग जाएगी और जाले कम बनेंगे।
3. लाल चींटी भगाने का उपाय
लाल चींटियों को भगाने के लिए हल्दी पाउडर बहुत असरदार है। जहां चींटियां ज्यादा दिखें, वहां हल्दी छिड़क दें।
4. कॉकरोच से छुटकारा
पानी में तेजपत्ता, दालचीनी और बोरिक एसिड मिलाकर इसका घोल तैयार करें। इसे कॉकरोच के ठिकानों पर डालने से वे भाग जाएंगे।
5. मक्खी भगाने का घरेलू उपाय
घर में मक्खियों से परेशान हैं तो कपूर जलाकर रखें। कपूर की खुशबू से मक्खियां घर से दूर रहती हैं।
6. छिपकली भगाने का तरीका
काली मिर्च का पाउडर पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। जहां छिपकली दिखे, वहां इस मिश्रण का छिड़काव करें। छिपकली दोबारा वहां नहीं आएगी।
7. मच्छर भगाने का घरेलू नुस्खा
मच्छरों को भगाने के लिए घर में सूखे नीम के पत्ते जलाएं। इससे घर में मच्छर नहीं आते।
8. किचन के कीड़े भगाएं
किचन स्लैब और खाने के पास लौंग रखें। लौंग की गंध से कीड़े-मकौड़े दूर रहते हैं।
9. फ्रिज की बदबू और फंगस दूर करें
फ्रिज के अंदर एक कटोरी में बेकिंग सोडा रख दें। इससे फ्रिज की बदबू भी खत्म होगी और फंगस भी नहीं पनपेगा।
10. चूहे भगाने का देसी तरीका
जहां चूहे ज्यादा आते हों, वहां प्याज रख दें। प्याज की गंध से चूहे भाग जाते हैं।
ये सभी नुस्खे आजमाने में आसान हैं और किसी भी केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता, जिससे ये पूरी तरह से सुरक्षित भी हैं।
ये भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi 2025: बॉलीवुड में गणपति उत्सव, 80 के दशक से शुरू हुआ सफर आज तक है बरकरार