MP BJP MLA Pratima Singh Bagri False Affidavit Case Udpate: मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा सिंह बागरी के खिलाफ झूठे शपथ पत्र की शिकायत का मामला सामने आया है। जिसके बाद से प्रतिमा सिंह बागरी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। इससे पहले भी वह जाति संबंधी मामलों के विवाद में घिर चुकी हैं।
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी पर असेंबली इलेक्शन 2023 के लिए एफिडेविट में गलत डिटेल भरने का आरोप है। झूठे शपथ पत्र की शिकायत मिलते ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से भी ऐक्शन शुरू कर दिया है। जिस पर सतना कलेक्टर की ओर से भी जांच शुरू कर दी गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्रतिमा बागरी की तथ्यात्मक जानकारी जुटाई जा रही है। कलेक्टर की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
सतना कलेक्टर करेंगे शिकायत की जांच
सतना जिले की रैगांव विधानसभा से प्रतिमा बागरी विधायक हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान दिए शपथ पत्र में भ्रामक और गलत जानकारियां भरने की शिकायत सामान्य प्रशासन विभाग तक पहुंची, जहां से शिकायत निर्वाचन कार्यालय को ट्रांसफर कर दी गई। जिस पर सतना कलेक्टर जांच करेंगे और रिपोर्ट सामान्य प्रशासन विभाग को भेजेंगे।
इलेक्शन आफिसर बोले- जांच चल रही
मुख्य इलेक्शन कार्यालय के आफिसर की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। इलेक्शन कार्यालय के आफिसर की ओर से बताया गया है कि फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Ganesh Chaturthi Holiday 2025: MP में गणेश चतुर्थी पर छुट्टी, इन जिलों में रूट डायवर्ट, भारी वाहनों की एंट्री पर रोक
MP Ganesh Chaturthi Holiday Announcement Update: मध्य प्रदेश में बुधवार, 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी पर स्थानीय अवकाश रहेगा। गणेश चतुर्थी पर बाप्पा के आगमन के लिए प्रदेश के कुछ जिलों में रूट डायवर्ट किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…