Today Latest News 27 August Wednesday 2025: पढ़ें 26 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
4:00 PM
जम्मू-कश्मीर के गवर्नर मनोज सिन्हा ने किया मुआवजा देने का ऐलान
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को श्री माता वैष्णो देवी नारायणा अस्पताल पहुंचकर अधकुवारी भूस्खलन में घायल श्रद्धालुओं से मुलाकात की। उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी जीवन की क्षति की भरपाई संभव नहीं है, लेकिन श्राइन बोर्ड मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करेगा।
1:45 PM
आसाराम को राजस्थान कोर्ट से बड़ा झटका, अंतरिम जमानत बढ़ाने से इनकार, 30 अगस्त को सरेंडर करने को कहा
जोधपुर में यौन उत्पीड़न के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने आसाराम की अंतरिम जमानत बढ़ाने से इनकार कर दिया है। आपको बता दें अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अदालत ने ये फैसला सुनाया है। अब आसाराम को 30 अगस्त तक जोधपुर सेंट्रल जेल में सरेंडर करना होगा।
1:25 PM
वैष्णो देवी यात्रा रूट पर लैंडस्लाइड पर PM मोदी ने जताया दुख
The loss of lives due to a landslide on the route to the Shri Mata Vaishno Devi Temple is saddening. My thoughts are with the bereaved families. May the injured recover at the earliest. The administration is assisting all those affected. My prayers for everyone's safety and…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 27, 2025
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से हालात बिगड़े हैं. कटरा स्थित माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर बुधवार को हुए बड़े भूस्खलन में 33 लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हुए हैं. कई जगहों पर भूस्खलन के बाद मलबा जमा होने और पत्थर गिरने से जम्मू-कटरा राजमार्ग बंद हो गया है. भारी बारिश के कारण नॉर्दर्न रेलवे ने बुधवार को 22 ट्रेनें रद्द कर दीं और 27 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया. इनमें वैष्णो देवी बेस कैंप से चलने वाली 9 ट्रेनें भी शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन घटनाओं पर दुख जताया। एक एक्स पोस्ट में उन्होंने कहा, “श्री माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन के कारण हुई जनहानि दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों। प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।”
1:00 PM
राहुल-तेजस्वी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ मुजफ्फरपुर पहुंची
बिहार के दरभंगा जिले में इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा ने मंगलवार को शुरू हुई। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा बुधवार सुबह 10 बजे दरभंगा से होते हुए शाम 4 बजे तक मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड से जिले में प्रवेश करेगी। राहुल के साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राजद नेता तेजस्वी यादव सहित इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के वरीय नेता भी रहेंगे। यात्रामुजफ्फरपुर जिले के चार विधानसभा इलाकों से होकर गुजरेगी।
12:30 PM
बिहार के नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार पर जानलेवा हमला
बिहार के नालंदा जिले में ग्रामीणों ने नीतीश सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता श्रवण कुमार के काफिले पर हमला कर दिया। जिसमें बॉडीगार्ड घायल हो गए हैं।
यह घटना हिलसा थाना इलाके के मलावां गांव की है। यहां ग्रामीण विकास मंत्री सड़क हादसे में मारे गए 9 लोगों के परिजन से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री के काफिले पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। भीड़ के गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोगों ने करीब एक किलोमीटर तक काफिले का पीछा किया। फिलहाल, गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
11:38 AM
आर. अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अब IPL से लिया सन्यास
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन ने आईपीएल से भी संन्यास का एलान कर दिया है। आईपीएल में पांच अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके अश्विन ने अपने रिटायरमेंट की जानकारी ट्वीट कर दी है। बता दें कि पिछले साल अश्विन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कहा।
9:42 AM
मुंबई के विरार ईस्ट में बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा, 3 की मौत, 20 लोगों के फंसे होने की आशंका
मुंबई से सटे विरार में आधी रात को एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां एक 4 मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है। में ढह गया। मलबे में करीब 15-20 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद पुलिस, अग्निशमन विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की बचाव टीमें बचाव के लिए पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
8:22 AM
भारी बारिश से माता वैष्णो देवी धाम रूट पर भूस्खलन, 31 लोगों की मौत
KIND ATTENTION!
Due to heavy rains & waterlogging at various locations in the Jammu Division, 38 Train services have been cancelled/ short terminated.
Passengers are advised to visit the NTES App/ website for updated information before planning Rail Journey.#Update pic.twitter.com/ndTYlSfEo7
— Northern Railway (@RailwayNorthern) August 27, 2025
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Landslide News): लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rain in Jammu Kashmir) ने हालात बिगाड़ दिए हैं। कटरा (Katra) स्थित माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग (Vaishno Devi Yatra Route) पर बुधवार को बड़ा भूस्खलन (Landslide in Vaishno Devi) हुआ, जिसमें कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हुए हैं। त्रिकुटा पहाड़ी (Trikuta Hills) पर स्थित मंदिर के अर्धकुंवारी मार्ग का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है।
8:20 AM
अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, बस्तर में 94 साल का रिकॉर्ड टूटा
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। बंगाल की खाड़ी में ओडिशा तट के पास बने कम दबाव की वजह से अगले 3 दिन तक राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए हैं। वहीं बीते 24 घंटे से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं।
8:15 AM
यूपी में 27 से 31 अगस्त तक कमजोर रहेगा मानसून
उत्तर प्रदेश में मानसून (Monsoon in UP 2025) की रफ्तार इस समय धीमी पड़ गई है। मौसम विभाग (IMD Forecast UP) के अनुसार 27 अगस्त से 31 अगस्त तक राज्य में बारिश में कमी रहेगी। हालांकि इस बीच दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कुछ उत्तरी जिलों में हल्की बूंदाबांदी होती रहेगी। प्रदेश में अगले चार से पांच दिन तक भारी बारिश (Heavy Rain Alert in UP) की कोई चेतावनी नहीं है।
8:04 AM
एमपी में आज हल्की बूंदाबांदी, कल से एक्टिव होगा नया सिस्टम
मध्यप्रदेश में इस समय मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का प्रभाव बना हुआ है, जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बुधवार, 27 अगस्त को अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है, प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। आज कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 28 अगस्त से एक नया सिस्टम एक्टिव होगा जिससे दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। वर्तमान में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है, लेकिन आने वाले दिनों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।